जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस के 4 मामले सामने आ चुके हैं. एहतियातन प्रदेश भर में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम और सिनेमा हॉल 30 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के कलेक्टर और CMHO के साथ संवाद भी किया.
सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश वासियों से अपील की और कहा कि कोरोना वायरस विश्व के 152 देशों में फैल चुका है. ऐसे में प्रदेश का हर नागरिक सावधानी बरतें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में कोरोना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम अशोक गहलोत ने जिला कलेक्टरों को संबोधित किया.
पढ़ें-कोरोना की एडवायरी को लेकर BJP ने घेरा, CM गहलोत की राजसमंद में सभा पर उठाए सवाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को बीमारी की गंभीरता और विश्वभर में इसके असर के बारे में भी बताया जाए. कोरोना वायरस की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी और अमेरिका ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है. उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात के लिए जागरूक करना होगा कि यह वायरस तेजी से फैलता है, इसलिए किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना जरूरी है.
गहलोत ने कहा, कि चीन के बाद इटली और ईरान में भी हालात गंभीर हैं और संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अमेरिका और यूरोपीय देशों सहित विश्व के कई देशों में यह वायरस फैल चुका है. विश्वभर में अबतक 5 हजार 800 से ज्यादा लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है.
जनता जागरूक होगी तो वायरस हारेगा
सीएम गहलोत ने जिला कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा, कि ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम और बीडीओ के स्तर पर सरपंचों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर इस वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है. इस बात का प्रयास किया जाए कि लोग खुद समझदारी दिखाएं और भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाएं.
मुख्यमंत्री ने कहा, कि प्रदेश की जनता जागरूक हो जाएगी तो हम इस वायरस का मुकाबला करने में सक्षम होंगे. उन्होंने कहा, कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में वर्षों से आयोजित होने वाले मेलों एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर किसी तरह की रोक ना लगाकर स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे.
पढ़ें-ईरान से आए 236 भारतीयों को मिलिट्री स्टेशन में किया गया शिफ्ट, सभी कोरोना नेगेटिव
उन्होंने जिला कलक्टरों और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेलों एवं कार्यक्रमों के आयोजकों और प्रबंधकों के साथ चर्चा कर सुनिश्चित करें कि ज्यादा भीड़ इकठ्ठी नहीं की जाए, ताकि वायरस का व्यापक स्तर पर संक्रमण होने की कोई आशंका नहीं हो. गहलोत ने कहा कि पैम्पलेट, बैनर हॉर्डिंग्स और शॉर्ट फिल्म जैसे माध्यमों का इस्तेमाल कर लोगों को इस वायरस के बारे में जागरूक किया जाए.