जयपुर.राजधानी में गुरुवार को अयोध्या राम मंदिर मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों ने एक उच्चस्तरीय बैठक की. बता दें कि अधिकारियों ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया है. इंटेलिजेंस के आला अधिकारियों की ओर से दिए गए इनपुट के आधार पर उन जिलों में विशेष हिदायत बरतने के निर्देश दिए गए हैं, जहां पर हाल ही में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ा है.
जानकारी के अनुसार अयोध्या मामले को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर सभी जिलों के एसपी को अपने-अपने जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही ऐसे लोग जो सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ सकते हैं उन पर विशेष निगरानी रखने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बल की भी कुछ टुकड़िया राजस्थान पुलिस को प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भेजी जाएंगी.