राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः अयोध्या मामले को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट - Ayodhya case news

राजधानी में गुरुवार को अयोध्या राम मंदिर मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों ने एक उच्चस्तरीय बैठक कर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया है. वहीं, सभी जिलों के एसपी को अपने-अपने जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.

राजस्थान में हाई अलर्ट , High alert in Rajasthan

By

Published : Nov 7, 2019, 8:23 PM IST

जयपुर.राजधानी में गुरुवार को अयोध्या राम मंदिर मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों ने एक उच्चस्तरीय बैठक की. बता दें कि अधिकारियों ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया है. इंटेलिजेंस के आला अधिकारियों की ओर से दिए गए इनपुट के आधार पर उन जिलों में विशेष हिदायत बरतने के निर्देश दिए गए हैं, जहां पर हाल ही में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ा है.

अयोध्या मामले को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट

जानकारी के अनुसार अयोध्या मामले को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर सभी जिलों के एसपी को अपने-अपने जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही ऐसे लोग जो सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ सकते हैं उन पर विशेष निगरानी रखने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बल की भी कुछ टुकड़िया राजस्थान पुलिस को प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भेजी जाएंगी.

पढ़ें- अयोध्या मसले पर फैसले से पहले सीएम गहलोत ने की कानून-व्यवस्था की समीक्षा

बता दें कि इसके साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने और साथ ही भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जिन जिलों में हाल ही में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है वहां पर विशेष निगरानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, राजधानी जयपुर और टोंक जिले में अतिरिक्त फोर्स लगाने और साथ ही संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details