राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर 20 अगस्त तक हाई अलर्ट...एयरपोर्ट प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा

प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट को राज्य सरकार के द्वारा हाई अलर्ट पर रखा गया है. बता दें, 10 अगस्त से 20 अगस्त तक एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जिसे लेकर एयरपोर्ट पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों और एयरपोर्ट की सिक्योरिटी को दोगना कर दी गई है.

airpur high alert, जयपुर एयरपोर्ट हाई अलर्ट

By

Published : Aug 10, 2019, 10:59 PM IST

जयपुर.केंद्र सरकार के द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद से ही देश प्रदेश के सभी एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट को राज्य सरकार के द्वारा हाई अलर्ट पर रखा गया है. एयरपोर्ट सिक्योरिटी और केंद्रीय सुरक्षा बल के द्वारा एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी दुगनी कर दी गई है.

जयपुर एयरपोर्ट पर 20 अगस्त तक हाई अलर्ट... एयरपोर्ट प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा

वहीं जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप सिंह बल्हारा ने बताया कि सरकार के द्वारा 10 से 20 अगस्त तक के लिए जयपुर एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सभी डोमेस्टिक को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से आग्रह करना चाहूंगा कि सभी डॉमेस्टिक यात्री 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे और अंतरराष्ट्रीय यात्री एयरपोर्ट पर 4 घंटे पहले पहुंचे. जिससे उन्हें अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

पढ़ें-कोलायत के भूमिहीन किसानों को जल्द मिलेगी कृषि भूमि : मंत्री भंवर सिंह भाटी
साथ ही जयपुर एयरपोर्ट सिक्योरिटी सीआईएसएफ के कमांडेंट वाईपी सिंह ने बताया कि इस समय पूरे भारत में हाई एलर्ट का माहौल बना हुआ है. सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट एक बहुत ही सेंसिटिव जगह है. जिसे लेकर एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी को दोगना कर दिया गया है. कमांडेंट सिंह ने बताया कि हाई अलर्ट के चलते हमने हमारे सभी जवानों की छुट्टियां और साप्ताहिक अवकाश को भी रद्द कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि डॉग स्क्वायड के साथ एयरपोर्ट पर क्यूआरटी और एटीएस को भी एयरपोर्ट पर तैनात कर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details