राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

IT Raid में सबसे पहले नहीं पूछा जाता सोना चांदी का पता, ऐसे करें फर्जी अधिकारी की पहचान

प्रदेश में लगातार हो रही लूट, डकैती सहित अन्य वारदातों को लेकर लोगों में डर व्याप्त है. ऐसे में सावधान रहना बेहद जरूरी हो गया है. कोई इनकम टैक्स अधिकारी बनकर घर में घुसने की कोशिश करे तो कैसे पहचान करें और बचाव के लिए क्या तरीके अपनाएं. पढ़िए इस खबर में.

How to prevent incidents of crime
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध

By

Published : Aug 25, 2022, 7:55 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 11:51 AM IST

जयपुर. राजधानी के गलता गेट थाना इलाके में बुधवार देर रात इनकम टैक्स अधिकारी बनकर करोड़ों की डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया. इसके बाद लोगों (Loot cases in Jaipur) के मन में सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. साथ ही यह सवाल भी है कि अगर कोई इनकम टैक्स अधिकारी बनकर घुसने का प्रयास करे तो उसकी पहचान कैसे हो और उसके बाद हम क्या कर सकते हैं. ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जाए या इससे कैसे बचा जाए, इन सवालों को लेकर ईटीवी भारत की टीम पहुंची पूर्व पुलिस अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत के पास. शेखावत ने इन सवालों के जवाब भी दिए और बचाव के तरीके भी बताए.

घर आने वाला हर व्यक्ति इनकम टैक्स अधिकारी नहीं हो सकता:आयकर कर्मचारी महासंघ के महासचिव सियाराम स्वामी ने बताया कि जयपुर में इनकम टैक्स के नाम पर डकैती की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. आयकर विभाग की टीम जब कार्रवाई के लिए करदाता के पहुंचती है, तो टीम के सदस्य सबसे पहले अपना परिचय देते हैं. अपना आई कार्ड भी दिखाते हैं. इसके बाद जिस व्यक्ति के नाम से वारंट होता है, उसके बारे में जानकारी ली जाती है. करदाता से आग्रह किया जाता है कि दो स्वतंत्र गवाह बुला लें ताकि स्वतंत्र गवाह की उपस्थिति में आयकर विभाग की कार्रवाई शुरू की जाए.

ऐसे करें अधिकारी और फ्रॉड में पहचान..

आयकर विभाग की टीम जब कार्रवाई के लिए किसी के घर या अन्य ठिकाने पर जाती है तो टीम के साथ पुलिस और आरएसी के जवान भी मौजूद रहते हैं. आयकर विभाग की टीम सामान्य तौर पर ऐसा नहीं पूछती है कि आपके पास कितना धन है, नकदी और ज्वेलरी कहां पर है. आयकर विभाग की टीम के सदस्य करदाता के बयान दर्ज करते हैं. बयान के समय ही धन के बारे में बातें पूछी जाती हैं. आयकर टीम के नाम से आने वाले फर्जी लोगों से सावधान रहना चाहिए. अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाने चाहिए. सीसीटीवी से आने जाने वाले का पता चल जाता है और धोखाधड़ी से बचा जा सकता है.

डोर आई और डोर कैमरा लगा करें सुरक्षा:पूर्व पुलिस अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सबसे पहले लोगों को अपने घर का दरवाजा किसी भी अनजान व्यक्ति के लिए नहीं खोलना चाहिए. घर पर आने वाले व्यक्ति से उसका नाम, पता और आने का कारण अवश्य पूछना चाहिए. शेखावत ने बताया कि लोग अपने घरों पर डोर आई का प्रयोग करें जिसके जरिए दरवाजे के उस पार खड़े व्यक्ति का चेहरा देखा जा सकता है.

यदि कोई व्यक्ति खुद को इनकम टैक्स अधिकारी या किसी अन्य विभाग का अधिकारी बताता है तो उससे उस डोर कैमरे के माध्यम (Safety measures to avoid incidents of crime) से उसका पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा जा सकता है. साथ ही यदि कोई व्यक्ति खुद को किसी विभाग से संबंधित बताता है तो उसके पास उस संबंधित विभाग का आदेश या सर्च वारंट होना बेहद जरूरी है. जिसके आधार पर ही वह किसी व्यक्ति के घर के अंदर प्रवेश कर सकता है. यदि व्यक्ति के पास किसी तरह का कोई पहचान पत्र या सर्च वारंट नहीं है तो सावधान हो जाएं, निश्चित ही वह व्यक्ति कोई बदमाश है जो किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए आया है.

ऐसे रहें सतर्क....

पढ़ें. Loot Case in Jaipur: पेट्रोल पंप से लाखों रुपए की लूट के प्रकरण में फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार

आवश्यक होने पर ही गेट खोलें :पूर्व पुलिस अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि यदि घर पर आया व्यक्ति (How to prevent incidents of crime) अंदर आने की जिद कर रहा है तो ऐसे में घर पर मौजूद तमाम सदस्यों को सतर्क करें और आवश्यकता होने पर ही उस व्यक्ति के लिए गेट खोलें. साथ ही घर के कुछ सदस्य अपने मोबाइल के डायल पैड पर पुलिस कंट्रोल रूम या संबंधित थाने का नंबर डायल रखें. ताकि इमरजेंसी में तुरंत पुलिस से संपर्क किया जा सके. इसके साथ ही शेखावत का कहना है कि लोगों को अपने घर पर लाठी-डंडा भी रखना चाहिए ताकि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से आपात स्थिति में निपटा जा सके.

लोअर स्टाफ को न दें कैश कलेक्शन की जानकरी:शेखावत का कहना है कि यदि कोई व्यापारी बड़ी मात्रा में कैश कलेक्शन का काम करता है और राशि अपने घर पर रखता है. इसकी जानकारी लोअर स्टाफ को न दें. इसे गोपनीय रखें. साथ ही जहां तक हो सके वह किसी कर्मचारी के हाथ से राशि घर पर भिजवाने की बजाय खुद ही राशि को सुरक्षित तरीके से अपने घर पर ले जाएं. वहीं शेखावत का कहना है कि कोई भी व्यक्ति अपने घर पर सोने-चांदी के जेवरात बड़ी तादाद में न रखें और उन्हें सुरक्षित तरीके से बैंक लॉकर में रखें. इन कुछ बिंदुओं का ध्यान रखकर और तरीकों को अपनाकर वारदातों से बचा जा सकता है.

Last Updated : Sep 3, 2022, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details