जयपुर.कोरोना संकट काल में योग माध्यम से जनसेवा के आयाम स्थापित करने वाली राजस्थान की बेटी योग शिक्षिका हेमलता शर्मा को योग वॉरियर्स के सम्मान से नवाजा गया. वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड लंदन ने हेमलता शर्मा को 1001 कोरोना वॉरियर्स की सूची में शामिल किया है. हेमलता को स्टार 2020 का सर्टिफिकेट कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद बॉम्बे में सदी के महानायक आमिताभ बच्चन और उद्योगपति रतन टाटा के साथ सम्मानित किया जाएगा.
योग के माध्यम से जनसेवा के आयाम स्थापित करने वाली राजस्थान की बेटी हेमलता शर्मा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन ने 1001 स्टार 2020 सर्टिफिकेट की सूची में शामिल कर कोरोना वॉरियर्स का सर्टिफिकेट प्रदान किया. हेमलता को ये सर्टिफिकेट कोरोना संकट काल में लोगों को ऑनलाइन योग के प्रति जागरूक करने और योग के माध्यम से इम्यूनिटी पावर बूस्ट करने के कार्य को लेकर दिया गया.
योग शिक्षिका हेमलता लगातार पिछले 3 महीने से फेसबुक पर लाइव के जरिए योग प्राणायाम, शुद्धिकरण क्रिया, चक्र विज्ञान, नाड़ी विज्ञान, योग निंद्रा जैसी योगिक क्रियाओं को प्रतिदिन करवा रही थी. योग को अपनाना है कोरोना का भगाना है इसी उद्देश्य के साथ में हेमलता शर्मा ने हर दिन लोगों को योग के प्रति जागरूक किया.