राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पायलट से मिलने के बाद हेमाराम बोले- मैं इस्तीफे पर अडिग हूं, आलाकमान को वादे पूरे करने चाहिए लेकिन हो नहीं रहे - hemaram choudhary

कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी (hemaram choudhary) शुक्रवार को सचिन पायलट (Sachin Pilot) के निवास पर पहुंचे. मुलाकात के बाद चौधरी ने कहा कि मैं अपने इस्तीफे को लेकर अडिग हूं. सचिन पायलट से इस मसले पर कोई चर्चा नहीं हुई है.

Hemaram Choudhary statement,  jaipur news
पायलट से मिलने के बाद हेमाराम का बयान

By

Published : Jun 11, 2021, 11:52 AM IST

जयपुर. इस्तीफा देकर बाद राजस्थान सियासत (Rajasthan politics) में तूफान लाने वाले कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी (hemaram choudhary) शुक्रवार के दिन सचिन पायलट (Sachin Pilot) के निवास पर पहंचे. करीब 45 मिनट वहां रुके और मंत्रणा के बाद बाहर निकले.

पढ़ें- राजाराम गुर्जर Viral Video मामले को भाजपा ने बताया षड्यंत्र, बीवीजी कंपनी ने भी किया खंडन

इस दौरान मीडिया से बातचीत में जब उनसे नाराजगी और इस्तीफे को लेकर पूछा गया तो उनका जवाब था कि समय निकल गया है. अभी भी कहां सुनवाई हो रही है. हेमाराम चौधरी ने सीपी जोशी (CP Joshi) से मुलाकात को लेकर कहा मैंने सचिव से समय मांगा है अभी उन्होंने समय नहीं दिया. अभी मैं दो-तीन दिन जयपुर में ही हूं. जब भी वह कहेंगे उनसे मुलाकात करूंगा.

पायलट से मिलने के बाद हेमाराम का बयान

पायलट से होती रहती है मुलाकात

सचिन पायलट (Sachin Pilot) से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि मैं उनसे रूटीन में मिलता रहता हूं. विधानसभा सत्र के समय भी मुलाकात हुई थी. उसके बाद मैं बाड़मेर चला गया था. अभी जयपुर आया तो उनसे मुलाकात हुई है.

इस्तीफे को लेकर नहीं हुई कोई चर्चा

वहीं, इस्तीफा (hemaram choudhary resignation) वापस लेने के सवाल पर उन्होंने कहा सचिन पायलट से इस मसले पर कोई चर्चा नहीं हुई. इस्तीफा मैंने पायलट से पूछ कर नहीं दिया था. यह मेरा निजी मामला है. अभी मैं अपने फैसले पर अडिग हूं.

इस्तीफा पर फैसला मुझे करना है

हेमाराम चौधरी (hemaram choudhary) ने कहा कि इस्तीफे पर फैसला मुझे करना है कि मेरी आत्मा क्या कहती है. उन्होंने कहा कि आगे की बात स्पीकर से मुलाकात के बाद बताऊंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details