राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हेमाराम हाजिर हों : लॉकडाउन के बाद हेमाराम चौधरी को स्पीकर के समक्ष पेश होना होगा...विधानसभा सचिवालय ने लिखा पत्र - Hemaram Chaudhary Assembly Secretariat Letter

गुड़ामालानी से कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफा प्रकरण में अब एक नया मोड़ आया है. राजस्थान विधानसभा सचिवालय ने हेमाराम चौधरी को पत्र भेजकर लॉकडाउन समाप्ति के बाद विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होने को कहा है.

Hemaram Chaudhary Assembly Secretariat Letter
हेमाराम चौधरी को विधानसभा सचिवालय का पत्र

By

Published : May 24, 2021, 8:03 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा सचिवालय ने पत्र में लिखा है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी से मिलने आने की समय अवधि से 7 दिन पहले इस बारे में हेमाराम चौधरी को सूचित भी करना होगा. क्योंकि प्रदेश में 8 जून तक लॉकडाउन है. मतलब इस इस मामले का पटाक्षेप भी 8 दिन के बाद ही होगा.

इससे पहले 18 मई को वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक हेमाराम चौधरी ने ई-मेल के जरिए विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा था. जिस पर विधानसभा सचिवालय की ओर से बयान जारी कर जानकारी दी गई थी कि नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- रागेश्वरी ऑयल फील्ड कंपनी के खिलाफ 24 घंटे से धरने पर हेमाराम चौधरी, कहा-नाजायज मांग नहीं कर रहा

अब इसी कड़ी में विधान सभा सचिवालय ने विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर विधायक हेमाराम चौधरी को यह पत्र जारी किया है. जिसमें उन्हें इसी प्रकरण में अपनी बात रखने के लिए लॉकडाउन के बाद उपस्थित होने को कहा है.

प्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए 8 जून तक लॉकडाउन लगाया गया है. मतलब अब हेमाराम चौधरी इस्तीफा प्रकरण का पटाक्षेप 8 जून के बाद ही हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details