जयपुर.राजस्थान में सियासी महासंग्राम चल रहा है. इस सियासी घमासान के बीच सोमवार को रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बयान देते हुए कहा कि अगले 48 घंटों में पायलट कैंप के 3 विधायक जयपुर पहुंच जाएंगे. इसका जवाब भी पायलट कैंप की ओर से विधायक हेमाराम चौधरी ने एक वीडियो जारी कर दिया है.
सुरजेवाला के बयान का हेमाराम चौधरी ने दिया जवाब हेमाराम चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि सोमवार को मीडिया के माध्यम से हमने सुना कि सुरजेवाला कह रहे हैं कि 48 घंटों में गहलोत गुट में शामिल होने के लिए 3 विधायक जयपुर पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि सुरजेवाला से कहना चाहता हूं कि यहां पर पायलट गुट के अंदर जो भी 19 विधायक हैं, वह 19 के 19 विधायक एकजुट हैं. इनमें से एक भी विधायक इधर से उधर होने वाले नहीं है.
पढ़ें-पायलट का 'हाथ' अब भी कांग्रेस के साथ, फेसबुक पोस्ट पर लगाया पार्टी का सिंबल
चौधरी ने कहा कि गहलोत खेमे में जो बाड़ेबंदी में विधायक बैठे हैं, उन विधायकों में हताशा है. उस हताशा को रोकने के लिए और उन्हें दिलासा दिलाने के लिए सुरजेवाला ऐसा बयान दे रहे हैं. हेमाराम चौधरी ने कहा कि 10 से 15 विधायक हमारे संपर्क में हैं और हम से कह रहे हैं कि जैसे ही वह बाड़ेबंदी से निकलेंगे, वे वहां से निकल आएंगे.
हेमाराम चौधरी ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत अगर आज बाड़ेबंदी हटा लें और 2 दिन बाद वापस बाड़ेबंदी करें तो उनको पता लग जाएगा कि कितने विधायक बचे हैं. इस हताशा को मिटाने के लिए यह बयान दिया जा रहा है. हेमाराम ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भी मैंने उनको कहा था कि विधायकों में भारी नाराजगी है.