जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे प्रकरण का शुक्रवार को पटाक्षेप होने की संभावना है. चौधरी शुक्रवार को जयपुर में रहेंगे और संभवतया इस दौरान उनकी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मुलाकात हो सकती है. चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा सचिव को फोन कर स्पीकर से मुलाकात के लिए समय मांगा है.
हेमाराम चौधरी गुरुवार देर रात जयपुर पहुंच जाएंगे और शुक्रवार को संभवतया राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मुलाकात कर सकते हैं. विधानसभा सचिव ने चौधरी को स्पीकर से बात करके समय बताने की बात कही है.