राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Cyber Fraud: ठगी का शिकार लोगों को राहत पहुंचा रही हेल्पलाइन 155260 - साइबर क्राइम

राजधानी जयपुर में साइबर फाइनेंसियल क्राइम प्रिवेंशन यूनिट (Cyber ​​Financial Crime Prevention Unit) लगातार ठगी के केस का निपटारा करने में जुटी हुई है. ठगी के शिकार लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस नंबर पर शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन ले रही है.

साइबर ठगी, जयपुर पुलिस, jaipur news
साइबर ठगी के शिकार लोगों को हेल्पलाइन से राहत

By

Published : Jul 7, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 10:25 PM IST

जयपुर: लगातार बढ़ते साइबर ठगी (Cyber Fraud) के प्रकरणों को देखते हुए 1 अप्रैल से शुरू की गई साइबर फाइनेंसियल क्राइम प्रिवेंशन यूनिट (Cyber ​​Financial Crime Prevention Unit) लगातार ठगी के प्रकरणों के निपटारे में जुटी है.

पुलिस ने ठगी का शिकार होने वाले लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 155260 जारी किया है. ठगी के शिकार लोग जितनी जल्द उनके साथ हुई ठगी की जानकारी इस नंबर पर दे रहे हैं, उतनी ही जल्दी पुलिस शिकायत पर एक्शन ले रही है.

साइबर ठगी के शिकार लोगों को हेल्पलाइन से राहत

पढ़ें:Cyber Crime: राजस्थान के पुलिस अधिकारी से 97 लाख की ठगी, जामताड़ा से एक साइबर अपराधी गिरफ्तार

लोगों को हेल्पलाइन की जानकारी के लिए जागरूक करने के भी कई तरीके अपनाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया (Social Media)के विभिन्न प्लेटफार्म के जरिए जयपुर पुलिस (Jaipur Police)लोगों को साइबर ठगी का शिकार होने पर उसकी शिकायत तुरंत हेल्पलाइन नंबर 155260 पर करने के लिए जागरूक कर रही है.

डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि साइबर क्राइम (Cyber Crime) के प्रकरणों पर तुरंत एक्शन लेने के लिए गठित की गई विशेष यूनिट बहुत ही अच्छा काम कर रही है. हेल्पलाइन नंबर पर मिली शिकायत को लेकर पुलिस गंभीर है. पुलिस इन शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेती है. यही वजह है कि पुलिस अबतक ठगी गई 1.15 करोड़ रुपए की राशि रिकवर कर चुकी है.

पढ़ें:सावधान! बिना OTP की जानकारी दिए Fake सिम के सहारे ठगी, कई प्रदेशों के लोगों को लगा चुके चूना

जिन लोगों ने समय रहते ठगी की शिकायत पुलिस को दी, उनसे ठगी गई सारी राशि पुलिस ने ठगों के खातों से रिकवर कर वापस पीड़ित के खातों में जमा कराया है. जैसे ही पीड़ित ठगी की शिकायत पुलिस को देता है, वैसे ही पुलिस तुरंत उस ट्रांजैक्शन को फ्रीज करवाती है. यदि ठगी गई राशि ठगों के खाते में भी चली गई है तो उसके खाते को फ्रीज कर वापस राशि को रिकवर किया जाता है. पुलिस लगातार आमजन को साइबर ठगों से सतर्क रहने और साथ ही ठगी का शिकार होने पर तुरंत उसकी शिकायत पुलिस को करने को लेकर जागरूक कर रही है.

Last Updated : Jul 7, 2021, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details