जयपुर.कई लोग हेलमेट को बोझ समझते हैं. बिना हेलमेट के ही वाहन दौड़ाते हैं, लेकिन हेलमेट बोझ नहीं है, हेलमेट प्राण रक्षक है. बिना हेलमेट और लो क्वालिटी हेलमेट के साथ वाहन चलाना जानलेवा हो सकता है. जहां राजधानी जयपुर में एक सड़क हादसे में हेलमेट की वजह से युवक की जान बच गई.
हेलमेट ने बचाई बाइक चालक की जान तेज रफ्तार ट्रक ने सर्विस लेन पर एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी. जिसके बाद ट्रक का टायर मोटरसाइकिल और चालक के सिर के ऊपर से निकल गया. देखने वालों को लगा कि बाइक सवार मर गया. ट्रक ड्राइवर भी युवक को मरा हुआ समझकर ट्रक छोड़कर भाग गया, लेकिन थोड़ी देर में ही बाइक चालक उठकर खड़ा हो गया. हेलमेट की वजह से युवक की जिंदगी बच गई. इसलिए कहा जाता है हेलमेट जरूरी है, ताकि जिंदगी के साथ परिवार की खुशियां भी सुरक्षित रहे.
हालांकि हादसे में हेलमेट के भी टुकड़े हो गए थे, बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन चालक सही सलामत बच गया. केवल एक हाथ में फैक्चर होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हादसे में घायल हुआ युवक फुलेरा निवासी दिनेश शर्मा है. बाइक चालक दिनेश शर्मा ने बताया कि वह एक कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करता है.
पढ़ेंःसरकार के दो साल: कोविड-19 संक्रमण सरकार और चिकित्सा विभाग के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहा है : रघु शर्मा
10 दिसंबर की शाम को भांकरोटा जा रहा था, इस दौरान रास्ते में पीछे से गांधी पथ अजमेर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. ट्रक का आगे का टायर बाए हाथ पर होकर निकला. ट्रक का पिछला टायर बाइक को कुचलते हुए सिर से निकल गया. ट्रक ड्राइवर ने सोचा कि बाइक चालक मर गया और फरार हो गया. लेकिन मजबूत हेलमेट होने की वजह से जान बच गई. हालांकि ट्रक का टायर छोड़ने से हेलमेट के टुकड़े हो गए, लेकिन फिर बच गया हादसे में बेहोश भी नहीं हुआ और ट्रक के गुजरते ही तुरंत खड़ा हो गया. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त करके मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल दुर्घटना थाना पश्चिम पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.