राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पहाड़ों से उतरी ठंड... प्रदेश में फिर बढ़ा शीतलहर का कहर - शीत लहर का प्रकोप

पहाड़ी इलाकों जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से आ रही सर्द हवाओं ने एक बार फिर प्रदेश में ठंड का प्रकोप को बढ़ा दिया है. सुबह शाम चल रही सर्द हवाओं से लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी है. आसमान में दिन भर घना कोहरा रहने से सूरज की तपिश भी कम हो गई है.

Cold wave attack in state, राजस्थान में ठंड बढ़ी
घने कोहरे चलना हुआ मुश्किल

By

Published : Jan 19, 2021, 1:13 PM IST

जयपुर.राजस्थान में सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रही है. शीतलहर के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं रात को चल रही शीतलहर के चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. वहीं पहाड़ी इलाके जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से आ रही सर्द हवाओं ने फिर प्रदेश में ठंड का प्रकोप को बढ़ा दिया है. सुबह शाम चल रही सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है. आसमान में दिन भर घना कोहरा रहने के चलते सूरज की तपिश भी कम हो गई है

घने कोहरे चलना हुआ मुश्किल

गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर सहित पश्चिमी राजस्थान के कई शहरों में रात के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. जैसलमेर में 24 घंटे के अंतराल में दिन का तापमान 12 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया है. वहीं, सोमवार को दिन में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो मंगलवार को गिरकर 15 डिग्री तक आ गया.

पढ़ें:नाइट-डेजर्ट अभ्यास: दुश्मन देशों की बढ़ेगी टेंशन, जोधपुर में गरजेंगे भारत और फ्रांस वायु सेना के राफेल

वहीं गंगानगर में तो दिन का तापमान भी 12 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया. जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कई जिलों में दिनभर घना कोहरा छाया रहा. इसके साथ ही अलवर भरतपुर, झुंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों इतना जबरदस्त कोहरा है. सुबह की विजिबिलिटी 100 मीटर तक की रह गई है.

पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की पहली बैठक, राकेश टिकैत का जाने से इनकार

दूसरी और जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, अजमेर सहित कई जिलों में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. इसके साथ ही तेज शीतलहर भी चलना शुरू हो गई. अचानक मौसम के बदलाव से लोगों की दिनचर्या भी बदल गई. बीते 24 घंटे के अंतर्गत न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो बीती रात ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही दर्ज किया गया है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान पहाड़ी इलाके माउंट आबू में 3 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही राजधानी जयपुर में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में केवल अजमेर और भरतपुर में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है.

इसके साथ ही मौसम विभाग की माने तो विभाग की ओर से आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के झुंझुनू, सीकर, अलवर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, नागौर जिले के अंतर्गत तेज शीतलहर की चेतावनी भी जारी की गई है. इसके साथ ही विभाग का मानना है कि 21 जनवरी से प्रदेश में मौसम शुष्क होगा और तापमान में दो से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details