राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दीपावली पर घर जा पाना है मुश्किल, ट्रेन-बस में भारी भीड़, एयरलाइंस ने कई गुना बढ़ाया किराया - एयरलाइंस ने बढ़ाया किराया

दीपावली के मौके पर ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पा रहा है. बसों में भी काफी लोग यात्रा कर रहे हैं. वहीं, एयरलाइंस का किराया भी दिपावली से ठीक पहले कई गुना बढ़ चुका है. ऐसे में यात्री परेशान हो रहे हैं. उनका घर जा पाना मुश्किल हो रहा है.

Festival of Diwali, दीपावली पर यात्री परेशान

By

Published : Oct 24, 2019, 3:27 PM IST

जयपुर. दीपावली के त्योहार में महज 3 दिन बचे हैं. ऐसे में कई परिवारों के लोग त्योहार मनाने के लिए अपने घर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन त्योहारी सीजन के चलते ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पा रहा है. बसों में भी काफी लोग यात्रा कर रहे हैं, जिससे बसें ओवरलोड होकर चल रही हैं. वहीं, एयरलाइंस का किराया भी दिपावली से ठीक पहले कई गुना बढ़ चुका है .

दीपावली पर यात्रियों की बढ़ी परेशानी

एयरलाइंस के जरिए जयपुर आने का किराया पांच गुना ज्यादा हो गया है. हालांकि इससे वापस जाने का किराया अभी तक सामान्य है. इस तरह कोई व्यक्ति दूसरे शहर से जयपुर आना चाहता है, तो उसे 4 से 5 गुना तक का किराया देना पड़ेगा . जबकि जाने का किराया महज 3000-4000 के बीच है.

आम तौर पर जहां मुंबई से जयपुर आने का किराया हम दिन में 3 से 4000 तक ही रहता है. लेकिन अब किराया बढ़कर 15000 तक पहुंच चुका है. यह किराया धनतेरस के दिन के लिए सबसे अधिक है .ये केवल दिल्ली-मुंबई के शहरों के लिए ही नहीं है, बल्कि ये नीति सभी शहरों से जयपुर आने के लिए लागू हो रही है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि जयपुर के लोग बड़ी संख्या में कामकाज के लिए जयपुर से बाहर रहते हैं और त्योहारी सीजन के चलते सभी लोग अपने घर आते हैं.

हालांकि एयरलाइंस के द्वारा बढ़ाए गए किराए पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान लागू होते हैं. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर डीजीसीए की ये सभी प्रावधान केवल कागजी साबित हो रहे हैं. बताया जाता है कि एयरपोर्ट पर बैठे अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ही डीजीसीए के प्रावधान दरकिनार कर किराया बढ़ा दिया जाता है.

पढ़ें:अजमेर दरगाह में पाकिस्तान से आने वाले जायरीनों से नहीं वसूला जाता कोई टैक्स, फिर करतारपुर कॉरिडोर पर क्यों : अंजुमन कमेटी

वहीं, रेलवे की ओर से लगातार ट्रेनों में अस्थाई रूप से कोचों की बढ़ोतरी की जा रही है. स्टेशनों पर ट्रेनों का अस्थाई रूप से ठहराव किया जा रहा है. लेकिन यात्री भार इतना बढ़ चुका है कि रेलवे उस यात्री भार के लिए अतिरिक्त कोच अब नहीं लगा पा रहा.

एयरलाइंस द्वारा बढ़ाए गए किराए को लेकर रिपोर्ट बनाकर दिल्ली भी भेजनी होती है. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर बैठे सभी
हालांकि एयरलाइंस के द्वारा बढ़ाए गए किराए पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान लागू होते हैं. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर डीजीसीए की ये सभी प्रावधान केवल कागजी साबित हो रहे हैं. बताया जाता है कि एयरपोर्ट पर बैठे अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ही डीजीसीए के प्रावधान दरकिनार कर किराया बढ़ा दिया जाता है.

पढ़ें: निम्स चेयरमैन बीएस तोमर की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से हाइकोर्ट का इनकार

मुख्य शहरों से जयपुर आने के लिए कल का किराया

मुंबई से जयपुर आने का किराया
स्पाइसजेट (एसजी 6276) - 11797 रुपये
गो एयर (जी8 8390) - 12020 रुपये
स्पाइस जेट (एसजी 6236) - 14685 रुपये

हालांकि, जयपुर से मुंबई जाने के लिए किराया अभी भी 3000 से 4000 के बीच है.

अहमदाबाद से जयपुर आने के लिए किराया
गो एयर (जी 8 702) - 9954 रुपये
स्पाइस जेट ( एसजी 922)-10693 रुपये
इंडिगो (6ई 237) - 15449 रुपये

हालांकि, जयपुर से अहमदाबाद जाने के लिए किराया अभी भी 2000 से 2500 के बीच है.

बेंगलुरु से जयपुर आने के लिए किराया

एयर एशिया (15-1728)- 10843 रुपये
इंडिगो ( 6ई 641) - 14497रुपये

हालांकि, जयपुर से बेंगलुरु जाने का किराया अभी 3000 से 3500 रुपये के बीच है.

अन्य शहरों से जयपुर आने वाले ट्रेनों की वेटिंग


अहमदाबाद से जयपुर आने के लिए (आश्रम एक्सप्रेस:12915)

स्लीपर -200 वेटिंग
3 AC-- 100 वेटिंग

मुंबई से जयपुर आने के लिए (मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन:12955)
स्लीपर - 400 वेटिंग
3 एसी - 242 वेटिंग
2 एसी - 95 वेटिंग

बेंगलुरु से जयपुर आने के लिए (26 अक्टूबर की जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन: 12975)

स्लीपर - 97 वेटिंग
3 AC - 33 वेटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details