जयपुर.जमवारामगढ़ की रोड़ा नदी सहित कई छोटी-बड़ी नदियों में भी पानी का तेज बहाव देखने को मिला. नदियों में पानी का इतना उफान पर रहा की नदियों का पानी सड़कों पर भी बहने लगा. वही रोड़ा नदी का पानी जमवारामगढ़ के मुख्य मार्ग से होकर बहने लगा. जिससे लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई. सड़क पर दो फीट से ज्यादा पानी बहने लगा. जिससे जमवारामगढ़ के मुख्य मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
पढ़ें- सीकर में तेज बारिश के चलते 5 की मौत, अगले 2 दिन तक भारी बारिश की आशंका
कई घंटों तक लगा जाम
लोग पानी के तेज बहाव को देखकर रुक गए. कई घंटों बाद नदी का पानी कम होने पर यातायात सुचारू हुआ. रोड़ा नदी सहित कई दूसरी नदियों का पानी भी जमवारामगढ़ बांध में पहुंचा. नदियों का पानी बांध में पहुंचने से लोगों में काफी खुशी की लहर है. मूसलाधार बारिश होने से जमवारामगढ़ के कई गांव जलमग्न हो गए. लोगों के घरों में भी पानी भर गया. कई कच्चे घर तेज बारिश के चलते ढह गए. हालांकि किसी तरह की जनहानि होने की सूचना नहीं है.