जयपुर.राजस्थान में इंद्र देव मेहरबान हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश तो कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है.
बीते 24 घंटे में बारिश की बात की जाए तो सर्वाधिक बारिश बूंदी में दर्ज की गई है. मौसम विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार बूंदी में 202 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है तो इसके साथ ही कोटा में 157.7 मिलीमीटर दर्ज की गई है.
प्रदेश में मेहरबान इंद्र देव... वहीं, सवाई माधोपुर में 127 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ में 40 मिलीमीटर, उदयपुर में 13 मिलीमीटर, जयपुर में 5 मिलीमीटर और वनस्थली में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. तापमान की बात की जाए तो दिन और रात का तापमान भी मिलाजुला दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश में आज बुधवार को ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच में बना रहा, तो रात का तापमान भी 25 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के भीलवाड़ा, टोंक, झालावाड़, कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट और भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करा है.
पढ़ें :कैसा निष्कासन ? इसे तो मैं उस तरह मान रहा हूं जैसे 'बंदर के हाथ में उस्तरा देना'
बता दें कि प्रदेश में अभी तक औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. वहीं, अब तक सर्वाधिक बारिश कोटा, बारां, झालावाड़ और बूंदी में दर्ज की गई है. इसके साथ ही प्रदेश में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में 225.2 मिलीमीटर बारिश का अनुमान था. इसके विपरीत अभी तक 252.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
सर्वाधिक बारिश की बात की जाए तो सर्वाधिक बारिश सवाई माधोपुर में दर्ज की गई है. सवाई माधोपुर में 320 मिलीमीटर बारिश का अनुमान था. लेकिन इसके विपरीत यहां पर 681 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि औसत से 113 फीसद ज्यादा है. राजधानी जयपुर में भी बारिश का दौर आज थमा रहा, लेकिन राजधानी जयपुर में अभी तक औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. सबसे कम बारिश की बात की जाए तो डूंगरपुर में औसत से 34 फिसदी कम बारिश दर्ज की गई है.