जयपुर. प्रदेश में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने मंगलवार से मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई (Rain predication for Rajasthan) है. इस दौरान दक्षिण पूर्वी राजस्थान, कोटा, भरतपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में नया परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में सक्रिय होने से मौसम बारिश के लिए अनुकूल है.
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में एक और नया परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल में आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. इस तंत्र के सक्रिय होने से मेघ पूरी तरह से मेहरबान होंगे. पूर्वी राजस्थान के अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में रिकॉर्ड बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने सोमवार को अलवर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर समेत अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है.
पढ़ें:Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून एक्टिव, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
अधिकतम तापमान:प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 30 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 31.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 31.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 34.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 33.3 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 36.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 38.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 34.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 33 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 35.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 38 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 30.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35 डिग्री सेल्सियस, बारां में 34.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 34.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 37.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 34.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 36 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 37.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।