जयपुर. राजस्थान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सो में बारिश का दौर लगातार जारी है. प्रदेश के कई इलाकों में मानसून की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए थे और सेना को मोर्चा संभालना पड़ा था. बता दें कि कई दिनों से मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में बारिश और मौसम को लेकर लगातार एलर्ट जारी किया जा रहा है. हालात ऐसे हैं कि जहां एक तरफ प्रदेश के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां बारिश देखने को नहीं मिली.
फिलहाल, मौजूदा हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में इस बार बारिश की औसत की बात की जाए तो पूरे प्रदेश में औसत से 40 फ़ीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रतापगढ़ ही एकमात्र ऐसा जिला रहा है जहां पर 1500 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है.