राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में मौसम विभाग का अलर्ट, 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान प्रदेश में जाता हुआ मानसून अपना कहर बरपा रहा है. प्रदेश के कई इलाको में इस बार औसत से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

जयपुर की खबर, मौसम की खबर, प्रदेश में मानसून का कहर जारी, disrupted public life, meteorological department issued alert

By

Published : Sep 27, 2019, 10:44 AM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सो में बारिश का दौर लगातार जारी है. प्रदेश के कई इलाकों में मानसून की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए थे और सेना को मोर्चा संभालना पड़ा था. बता दें कि कई दिनों से मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में बारिश और मौसम को लेकर लगातार एलर्ट जारी किया जा रहा है. हालात ऐसे हैं कि जहां एक तरफ प्रदेश के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां बारिश देखने को नहीं मिली.

राजस्थान प्रदेश में जाता हुआ मानसून बरपा रहा कहर

फिलहाल, मौजूदा हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में इस बार बारिश की औसत की बात की जाए तो पूरे प्रदेश में औसत से 40 फ़ीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रतापगढ़ ही एकमात्र ऐसा जिला रहा है जहां पर 1500 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है.

पढ़ें:राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा ज्ञापन

मौसम विभाग में इन जिलों में जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो बारां, करौली, धौलपुर, झालावाड़, सवाई माधोपुर और कोटा जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है. बता दें कि विभाग की ओर से पश्चिमी राजस्थान के किसी भी इलाके में बारिश को लेकर अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details