जयपुर.राजधानी में शुक्रवार सुबह से जमकर बारिश हो रही है. ये बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई है. आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. पानी निकासी नहीं होने से जहां सड़कें उफनती नदी में तब्दील हो गई हैं, वहीं निचले क्षेत्रों में जलजभराव की स्थिति बन गई है. साथ ही घरों और दुकानों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने कई जगहों पर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति भी बन गई है.
शुक्रवार सुबह 5:30 बजे से बारिश का जो दौर शुरू हुआ, वो 2 बजे तक भी नहीं थमा. मूसलाधार बारिश से शहर के परकोटा, रामगढ़ मोड़, झोटवाड़ा, सीकर रोड और जयसिंहपुरा खोर में सड़कों पर पानी की चादर चलने लगी. सड़कों पर खड़े वाहनों की जल समाधि बन गई. यही नहीं, घरों और दुकानों में भी पानी भर गया. परकोटा पानी पानी हो गया, तो मानसागर झील सड़क तक देखने को मिली और सीकर रोड पर वाहन बह गए.
जयसिंह पुरा खोर इलाके में बच्चे की बहने की सूचना मिली है. जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और बच्चे को रेस्क्यू करने की कवायद शुरू कर दी गई है. वहीं गुलाबी नगरी के जोरावर सिंह गेट पर विधायकों की बस फंस गई. वहीं केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला की गाड़ी भी बारिश की वजह से बीच रोड़ पर ही अटक गई. इसके साथ ही 2 युवकों के भी पानी में बहने की सूचना है.
CMO कन्वेंशन हॉल में भरा पानी...
CMO कन्वेंशन हॉल के बेसमेंट में भी पानी भर गया है. बेसमेंट में भरे पानी को निकालने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए पंप की मदद ली जा रही है. जरूरत पड़ने पर पीछे की दीवार को भी तोड़ा जा सकता है.
यह भी पढे़ं :राजस्थान में राजनीति के बाद अब बदला मौसम का मिजाज, लोगों के लिए राहत या आफत?
विधायकपुरी थाने की दीवार गिरी...
भारी बारिश से विधायक पुरी थाना परिसर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिरा. इस दीवार के नीचे खड़ी कार भी इसकी चपेट में आ गई. वहीं सांगानेर क्षेत्र में भी दर्जनभर कच्चे मकान धराशाई हो गए. शहर के जयसिंह पुरा खोर में भी नाले का एनीकट टूटने से बस्ती जलमग्न हो गई. जबकि शहर के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए.