राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Weather Update : प्रदेश में मानसून की री-एंट्री, कई इलाकों में हुई जमकर बारिश - weather

प्रदेश के पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) में मानसून के अनुकूल परिस्थितियां होने के बाद से बीते 24 घंटे में कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की दर्ज की गई है. बता दें कि बीते 10 साल में दूसरी बार ऐसा होगा, कि जब मानसून 10 जुलाई के बाद राजस्थान में प्रवेश कर रहा है.

राजस्थान में मानसून अपडेट, monsoon update in rajasthan
कई इलाकों में हुई जमकर बारिश

By

Published : Jul 11, 2021, 11:05 AM IST

जयपुर. शहर सहित प्रदेश भर में मौसम (weather) अपना मिजाज बार-बार बदल रहा है. हालांकि प्रदेश (Rajasthan) में मानसून की सक्रियता अब धीरे-धीरे दोबारा से बढ़ने पर लगी है. मौसम विभाग (weather department) की ओर से प्रदेश में शनिवार से ही मानसून के सक्रिय होने को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई थी. जिसके बाद शनिवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई थी.

बता दें कि 18 जून को प्रदेश में मानसून सक्रिय हुआ था, लेकिन मानसून की टर्फ लाइन एक जगह ही स्थिर हो गई थी. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं और मानसून के लिए पूर्वी राजस्थान में अब अनुकूल परिस्थितियां बताई जा रही है. जिसके चलते मानसून दोबारा से सक्रिय होने लगा है.

राजस्थान के इन इलाकों में हुई बारिश

पढ़ें-CORONA UPDATE: 16 जिलों में नहीं मिला एक भी कोरोना केस, 2 मरीजों की मौत...750 एक्टिव केस

इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है, कि आगामी 24 घंटे में प्रदेश के पूर्वी राजस्थान की कई इलाकों में बारिश की संभावना भी है. जानकारी के अनुसार बीते 10 साल में दूसरी बार यह ऐसा मौका है, जब राजधानी में मानसून 10 जुलाई के बाद दस्तक दे रहा है. इससे पहले 2014 के अंतर्गत 13 जुलाई को राजस्थान में मानसून ने दस्तक दी थी.

अब 2021 में मानसून 10 जुलाई के बाद दस्तक दे रहा है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों को देखा जाए तो बीते 24 घंटे में जयपुर के एयरपोर्ट एरिया के पास करीब 23.4 मिलीमीटर बारिश हुई रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग का मानना है, 12 जुलाई को उदयपुर की जिले में भारी बारिश भी हो सकती है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में मानसून की संभावना नजर आ रही है. 11 से 15 जुलाई के बीच ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

पढ़ें-नई बला-कप्पा वेरिएंट : कोरोना के डेल्टा प्लस के बाद कप्पा वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता...तेजी से संक्रमण फैलने का दावा, वैक्सीन कारगर

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राजधानी में मानसून में सामान्य बारिश का आंकड़ा 524.66 मिली मीटर है. 2010 से 2021 तक चार बार औसत से कम और 6 बार औसत से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा सामान्य से करीब 37.2 फीसदी बारिश अधिक दर्ज की गई है. वहीं सबसे सूखे साल की बात की जाए तो 2017 में सामान्य से करीब 39 % तक कम बारिश दर्ज की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details