राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में मानसून मेहरबान: जयपुर के कई इलाकों में झमाझम बारिश, अलवर में भी टूटा रिकॉर्ड - rain in alwar

प्रदेश में मानसून रफ्तार पकड़ रहा है. ऐसे में जयपुर के कई इलाकों में तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया है वहीं सड़कों पर पानी भी भर गया है. इससे इतर अलवर में भी रिकॉर्ड तोड़ बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

राजस्थान में मानसून,   मौसम समाचार, monsoon in rajasthan,  weather news
प्रदेश में बारिश से मौसम सुहाना

By

Published : Sep 11, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 8:10 PM IST

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर से मानसून मेहरबान हो गया है. पिछले 3 दिन से राजधानी में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की ओर से 4 दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया था. जयपुर के कई इलाकों में आज जोरदार बारिश हुई है. बारिश होने के बाद मौसम खुशनुमा बन गया. इस दौरान कई जगह पर ज्यादा पानी भरने से लोगों को आवाजाही में भी समस्याओं का सामना करना पड़ा. वहीं शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर बारिश बंद होने के बाद रौनक नजर आई.

लगातार 3 दिन से यहां बारिश हो रही है. राजधानी में करीब 30 मिनट तक बारिश होने से सड़कों पर भी पानी भरने लगा हैं. वहीं जल महल के आसपास कई कॉलोनियों में तो नालियां उफना गईं हैं. जल महल की पाल पर मौसम का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी घूमने के लिए भी पहुंचे. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, अलवर, दोसा, बांसवाड़ा समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई थी. पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान के कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई है.

पढ़ें:Weather Forecast: राजस्थान के 6 जिलों में भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट

राजधानी जयपुर में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और जोरदार बारिश हुई. इसी तरह शुक्रवार को भी राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई थी. इसी तरह आने वाले दिनों में भी मानसून सक्रिय होने की संभावना जताई गई है.

अलवर में सात साल का टूटा रिकॉर्ड

अलवर में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस साल बारिश ने बीते कई साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. अभी और बारिश की संभावना जताई जा रही है जिसका सीधा फायदा आम लोगों और किसानों को होगा. बारिश होने से भूमिगत जल रीचार्ज हो रहा है, इससे किसान को फसल की बुवाई के दौरान बेहतर पानी मिल सकेगा.

पढ़ें:भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर छोटी काशी में जमकर बरसे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अलवर जिला डार्क जोन में आ चुका है. भूमिगत पानी के स्तर में लगातार गिरावट हो रही है. पूरा जिला ट्यूबवेल के भरोसे है. बीते कुछ सालों से अलवर में सामान्य से कम बारिश हो रही है. अलवर में सामान्य बारिश की बात करें तो सिंचाई विभाग के आंकड़ों के अनुसार 555 एमएम बारिश सामान्य है. जबकि इस बार 556.49 एमएम बारिश अलवर हो चुकी है. इसके अलावा लगातार रिमझिम बारिश हो रही है.

पढ़ें:मौसमी बीमारियों का वार: अस्पतालों में डेंगू, स्क्रब टायफस और चिकनगुनिया के मरीजों की कतार

मौसम विभाग की मानें तो बारिश के लिए अभी एक माह और बचा है. ऐसे में इस बार 700 mm से ज्यादा बारिश हो सकती है. जिले में 149 बांध हैं. इनमें से 23 बांध सिंचाई विभाग के पास है, जबकि अन्य बांध पंचायत समितियों के हैं. इनमें से पांच बांध में पानी है. हालांकि और बांधों में भी पानी आया है, लेकिन बांधों की नहर पर अतिक्रमण होने के कारण पानी की आवक कम रहती है.

अलवर जिले के कई सूखे कुएं में पानी आया है, तो वहीं 5 साल बाद बरसाती नदियां भी चलती नजर आईं. सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि करीब 7 साल बाद अलवर जिले में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. लगातार बारिश होने का दौर जारी है. ग्राउंड वाटर विभाग की तरफ से भूमिगत जल स्तर की भी जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है की कुछ क्षेत्रों में जहां निकट बने हुए थे.

धौलपुर में बारिश ने दी गर्मी से निजात

धौलपुर में शनिवार शाम हुई झमाझम बारिश से आमजन को उमस भरी गर्मी से बड़ी निजात मिल गई, तो वहीं किसानों के लिए बारिश अमृत बनकर बरसी है. बारिश से शहर में चारों तरफ जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. बरसात का सबसे अधिक असर सैपऊ उपखंड इलाके में देखा गया. उपखंड मुख्यालय के सड़क मार्ग और बाजार तालाब में तब्दील हो गए हैं. कस्बे में चारों तरफ जलभराव की स्थिति हो गई है. लोगों के घरों में पानी भर गया है. वहीं किसानों के लिए बारिश लाभकारी मानी जा रही है. खरीफ फसल को लेकर यह बारिश बेहद लाभकारी होगी.

Last Updated : Sep 11, 2021, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details