जयपुर. प्रदेश में श्रावण मास में मानसून के मेघ मेहरबान हो रहे हैं. प्रदेश में शुक्रवार से मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. शुक्रवार शाम को राजधानी जयपुर के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर देखने को मिला. वहीं प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो दौसा में 92 एमएम और अलवर के सिलीसेढ़ में 70 एमएम बारिश दर्ज की गई (Raining in Rajasthan) है.
मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की से भारी बारिश और कुछ जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई थी. इसके लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया. शुक्रवार शाम को राजधानी जयपुर में बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. बारिश होने के साथ ही लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिली है. शहर के कई इलाकों में बारिश होने से सड़कों पर भी पानी बहता हुआ नजर आया. सड़कों पर गड्ढों में पानी भरने से लोगों को आवाजाही में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें:Heavy Rain in Nagaur: शहर में झमाझम बारिश, सड़कों पर भरा पानी... नया दरवाजा की दीवार का एक हिस्सा गिरा...युवक घायल
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, दौसा, करौली और पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ भारी से अति भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू, झालावाड़, कोटा, टोंक, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, चुरू, उदयपुर समेत पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें:कालीसिंध, पार्वती और कोटा बैराज से पानी छोड़ने और भारी बारिश से बढ़ा चंबल का जलस्तर, खतरे के निशान से है बस इतना दूर
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 31.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 31.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 33 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 35.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसी प्रकार जोधपुर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 35.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 33.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 33.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 34 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 34.3 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 32.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 32.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.3 डिग्री सेल्सियस, सवाईमाधोपुर में 32.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 33.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 32.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें:Rain continues in Udaipur : उदयपुर में बारिश का दौर जारी, गर्मी से मिली लोगों को राहत, नदी में डूबने से युवक की मौत
इन जगहों पर हुई बारिश: मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश दौसा में 92 एमएम, अलवर के सिलिसेढ़ में 70 एमएम, कोटा के कानवास में 36 एमएम, बारां के शाहबाद में 49 एमएम, जयपुर के चंदावास में 52 एमएम, पावटा में 39 एमएम, बस्सी में 24 एमएम, श्रीमहावीरजी में 27 एमएम, निवाई में 25 एमएम, उदयपुर के ऋषभदेव में 38 एमएम, खेरवाड़ा में 30 एमएम, माउंटआबू में 16 एमएम, सवाईमाधोपुर के पंचलोस में 40 एमएम बारिश दर्ज की गई.
बीसलपुर का जलस्तर 309.19 आरएल मीटर दर्ज: जयपुर सहित अन्य जिलों की पेयजल की लाइफलाइन वाले बीसलपुर बांध के जलस्तर फिलहाल 309.19 आरएलमीटर दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे में एक सेंटीमीटर जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई. तेज बारिश होने के बाद भराव क्षेत्र में त्रिवेणी के अगले सप्ताह तक चलने के आसार हैं.