जयपुर.प्रदेश में ओलावृष्टि का दौर जारी है. गुरुवार को जयपुर में भी जमकर बरसात और ओलावृष्टि हुई. करीब 1 घंटे तक हुई इस बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी फसलों को जमकर नुकसान हुआ. विधानसभा में सदन की कार्रवाई के दौरान जब कुछ विधायकों को इस ओलावृष्टि की जानकारी हुई, तो वह भी हालात देखने सदन से बाहर निकल आए.
विधानसभा के पश्चिमी गेट पर मौजूद ईटीवी भारत की टीम ने इन विधायकों से बात की, तो किसानों की पीड़ा इनके चेहरे पर भी नजर आए. सभापति और कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक के मुताबिक ओलावृष्टि से निश्चित रूप से कई किसानों को नुकसान हुआ होगा और जब किसान पीड़ित है, तो सरकार को भी उसकी चिंता निश्चित तौर पर होगी. जो कुछ सरकार पीड़ित किसानों के लिए कर सकती है, वह जरूर करेगी.
यह भी पढ़ें-अलवरः अन्नदाता के अरमानों पर कुदरत का सफेदी तूफान...ओलावृष्टि और बारिश से फसलें चौपट