जयपुर. 18 जून को मानसून के सक्रिय होने के बाद से 25 जून तक प्रदेशवासियों को मानसून का इंतजार था, तो वहीं, 11 जुलाई को मानसून की पहली बारिश भी दर्ज की गई थी.
पढ़ेंःटूरिज्म की 'लहर' : चित्तौड़गढ़ फोर्ट देखने उमड़े सैलानी, कोरोना गाइड लाइन फेल...PM और CM की अपील बेअसर
इसके साथ ही बीते 48 घंटे से जयपुर भरतपुर संभाग के आसपास के जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग में कई जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है.
जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट उत्तर पूर्वी राजस्थान के ऊपर नया साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम बनने के बाद से जयपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में बीते 48 घंटों से बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. राजधानी जयपुर में 11 जुलाई के बाद जहां आमजन को बारिश की बूंदों का इंतजार था तो वह भी इंतजार खत्म हो गया और जयपुर में बीती रात से ही हल्की बारिश का दौर जारी है.
जिसके चलते आमजन को गर्मी से राहत भी मिल रही है तो वहीं, तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. 2 दिन पहले तक जयपुर का तापमान 38 डिग्री के आसपास बना हुआ था, लेकिन जयपुर का तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का मानना है कि उत्तर पूर्वी राजस्थान के जयपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में मानसून आगामी 3 से 4 दिन तक मेहरबान रहने वाला है. राजस्थान में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश की बात की जाए तो सर्वाधिक बारिश भरतपुर के कामा के अंतर्गत 90 मिलीमीटर दर्ज की गई है. इसके साथ ही कोटा में 80 मिलीमीटर, सवाई माधोपुर जिले की बोली तहसील में 80 मिलीमीटर, दौसा में करीब 75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
जयपुर में भी बीते 24 घंटे में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि आगामी दो-तीन दिन में जयपुर में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ेंःकृषि कानून वापस लेकर किसानों को राहत दे केंद्र सरकार : हनुमान बेनीवाल
आगामी 3 से 4 दिन तक प्रदेश की जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, झालावाड़, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़, उदयपुर और आसपास के क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही जिलों के अंतर्गत तेज बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है.