जयपुर. प्रदेशभर में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. हालांकि, सोमवार और मंगलवार को बारिश का दौर थम सा गया था. लेकिन, बुधवार को एक बार फिर मानसून ने गति पकड़ ली. बूंदी, झालावाड़ ,प्रतापगढ़ और कोटा जिले में कई जगह पर 3 से 5 इंच तक की बारिश हुई.
पढ़ें- पहलू खान मॉब लिंचिंग : सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ अब HC का दरवाजा खटखटाएगी गहलोत सरकार
जयपुर में पिछले 24 घंटे में 18 पॉइंट 3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं बांसवाड़ा और उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा माही बांध बुधवार को ओवरफ्लो भी हो गया. इसके करीब 16 गेट खोलने पड़े. जिसके चलते कोटा रेलवे ट्रैक पर पानी भी भर गया था. जिससे दिल्ली-मुंबई मार्ग करीब 2 से 3 घंटे तक बाधित भी रहा था. वहीं बात करें राजधानी जयपुर की राजधानी जयपुर में भी बुधवार को तेज बारिश का दौर रहा.