राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: लॉकडाउन के बावजूद बैंकों में भारी भीड़, जनधन खाते से राशि निकालने पहुंच रहे लोग - जयपुर में लॉकडाउन

केंद्र सरकार ने जनधन खाता धारकों के खातों में अगले 3 माह तक 500 रुपए देने शुरू कर दिए हैं. पहली किश्त 3 अप्रैल को जनधन खाता धारकों के खाते में डाली गई, जिसे निकालने के लिए जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के बैंकों के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं.

congestion in banks, लॉकडाउन का उल्लंघन
लॉकडाउन के बावजूद बैंकों में भारी भीड़

By

Published : Apr 9, 2020, 10:58 AM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन है. इस दौरान गरीबों तक पैसा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन खातों में आर्थिक सहायता के रूप में 500 रुपए देने की घोषणा की थी. अब ये राशि खातों में मिलना शुरू हो गई है. केंद्र सरकार ने जनधन खाता धारकों के खातों में अगले 3 माह तक 500 रुपये देने शुरू कर दिए हैं.

पढ़ें-कोरोना संक्रमण के मद्देनजर श्रीगंगानगर में अब 2 लाख लोगों के स्वास्थ्य का नए सिरे से सर्वे होगा

पहली किश्त 3 अप्रैल को जनधन खाता धारकों के खाते में डाली गई, जिसे निकालने के लिए विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के बैंकों के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली. बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि सुबह से ही खाताधारकों की लंबी-लंबी भीड़ लगी रहती है. पुलिस प्रशासन के बार-बार समझाने के बावजूद भी लोग घरों से निजी वाहन लेकर बैंकों के बाहर खड़ा कर देते हैं. बार-बार समझाने के बावजूद भी लोग नहीं मान रहे हैं. ऐसे में हमने पुलिस प्रशासन से बैंकों के बाहर दो पुलिसकर्मी तैनात करने के लिए मांग की है.

लॉकडाउन के बावजूद बैंकों में भारी भीड़

बैंकों के बाहर महिलाओं की लंबी कतारें

लोग सुबह 8 बजे से ही स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, महाराष्ट्र बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा की विभिन्न शाखाओं में देखने को मिल रहे हैं. इनमें महिलाओं की संख्या अधिक देखी जा रही है. बैंकों में लगी लाइनों में अधिकांश लोग खातों में आए 500 रुपये की धनराशि निकालने, खाते में रखा पैसा चेक करने, बैंकों के बाहर लाइनों में लग रहे हैं. इन खाता धारकों की भीड़ लॉकडाउन के शारीरिक दूरी के नियम पर भारी पड़ रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

मिली जानकारी के अनुसार 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी बंद को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की घोषणा की थी. सीतारमण ने कहा था कि महिलाओं के जनधन खातों में अगले 3 महीने तक 500 रुपये हर महीने डाले जाएंगे, ताकि वे घर की जरूरतें पूरी कर सकें. योजना के अंतर्गत खाताधारकों के खातों में पैसा आने के बाद से बैंकों के बाहर खाता धारकों की जबरदस्त भीड़ बढ़ गई. बैंकों के बाहर लगी लाइनों में सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details