राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टाइगर संरक्षण पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश में टाइगर संरक्षण को लेकर चल रहे मामले की सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रखा है. अदालत मामले में 2 अगस्त को सुनवाई पूरी कर चुका था, लेकिन बुधवार को दो बिन्दुओं पर पक्षकारों को सुना गया.

rajasthan highcourt , rajasthan court order , राजस्थान हाईकोर्ट

By

Published : Aug 21, 2019, 8:41 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश में टाइगर संरक्षण को लेकर चल रहे मामले की सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रखा है. न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायाधीश नरेन्द्रसिंह की खंडपीठ ने यह आदेश चन्द्रभाल सिंह व स्वप्रेरित प्रसंज्ञान पर सुनवाई करते हुए.

पढ़ें:'साहब! आधार कार्ड बनवा दो', परेशान पिता ने कलेक्टर से लगाई गुहार...70 किमी दूर से रोज आता है नागौर

हालांकि अदालत मामले में 2 अगस्त को सुनवाई पूरी कर चुका था, लेकिन बुधवार को दो बिन्दुओं पर पक्षकारों को सुना गया. अदालत ने सरिस्का के बीच से गुजर रही सडक़ का वैकल्पिक मार्ग और रणथम्भौर में तीन गांवों के पुनर्वास के बारे में पक्षकारों की बहस सुनी. इसके बाद अदालत ने प्रकरण की सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details