राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व आईएएस संधू के विदेश जाने के प्रार्थना पत्र पर आठ नवंबर को होगी सुनवाई - ETV Bharat news

पूर्व आईएएस जीएस संधू (Former IAS GS Sandhu) ने विदेश जाने की अनुमति मांगी है. एसीबी की विशेष अदालत इस मामले की सुनवाई आठ नवंबर को करेगी.

Former IAS GS Sandhu, Rajasthan news
पूर्व आईएएस संधू

By

Published : Nov 2, 2021, 6:33 PM IST

जयपुर. एसीबी मामलों की विशेष अदालत में एकल पट्टा प्रकरण के आरोपी पूर्व आईएएस जीएस संधू ने प्रार्थना पत्र पेश कर अमेरिका जाने की अनुमति मांगी है. अदालत प्रार्थना पत्र पर आठ नवंबर को सुनवाई करेगी.

प्रार्थना पत्र में कहा गया कि उसका छोटा भाई सुखदयाल सिंह अमेरिका में स्थाई तौर पर रहता है. उनकी मां के निधन के बाद प्रार्थी को भाई से पारिवारिक मामलों पर चर्चा करनी है. उसका भाई भारत आने में असमर्थ हैं. ऐसे में उसे अमेरिका जाने की अनुमति दी जाए. प्रार्थना पत्र में कहा गया कि वह अगस्त 2018 में भी अमेरिका की यात्रा कर तय समय पर आकर अदालत को जानकारी दे चुका है. इसलिए उसे अब वापस यात्रा की अनुमति दी जाए.

यह भी पढ़ें.भरतपुर यौन दुराचार मामले में जज और एसीबी के सीओ निलंबित

वहीं विरोध करते हुए प्रकरण के परिवादी रामशरण सिंह की ओर से प्रार्थना पत्र पेश कर कहा कि संधू पर भ्रष्टाचार का आरोप है और वह देश से भागने की कोशिश में है. इसलिए शिकायतकर्ता की आपत्ति को निस्तारित करने के बाद ही संधू के विदेश जाने संबंधी प्रार्थना पत्र में आदेश दिया जाए. जिस पर अदालत ने मामले की सुनवाई 8 नवंबर को सुनवाई तय की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details