राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई मंगलवार सुबह 10.30 बजे तक टली - राजस्थान पॉलिटिक्स लेटेस्ट न्यूज

सचिन पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई मंगलवार सुबह 10:30 बजे तक टाल दी गई है. वहीं, मंगलवार तक बहस पूरी होने की संभावना है, जिसके बाद फैसला आ सकता है.

Rajasthan High Court News,  Petition of sachin pilot
पायलट गुट की याचिका टली

By

Published : Jul 20, 2020, 8:00 PM IST

जयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक के बीच सोमवार को हर किसी की नजर राजस्थान हाईकोर्ट पर रही. हाईकोर्ट में अभिषेक मनु सिंघवी ने स्पीकर सीपी जोशी की ओर से तो वहीं हरीश साल्वे ने सचिन पायलट की ओर से अपनी बात रखी. सोमवार की सुनवाई के बाद अब सुनवाई को मंगलवार तक के लिए टाल दिया गया है.

पायलट गुट की याचिका टली

याचिका पर मंगलवार सुबह 10:30 बजे से सुनवाई शुरू होगी, जिसमें शुरुआत सचिन पायलट कैंप के एडवोकेट मुकुल रोहतगी करेंगे. इस मामले पर बोलते हुए एडवोकेट प्रतीक कासलीवाल ने कहा कि बहस मंगलवार को पूरी हो जाएगी. उसके बाद कोर्ट जजमेंट में कितना समय लगाता है वह कोर्ट पर निर्भर करता है.

पढ़ें-CBI जांच को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा आदेश, लेनी होगी अनुमति

वहीं, मंगलवार को बहस पूरी होने की संभावना है क्योंकि सोमवार को अभिषेक मनु सिंघवी ओर हरीश साल्वे ने बहस पूरी कर ली है. वहीं, चीफ व्हिप महेश जोशी की ओर से बहस कर रहे एडवोकेट अभय भंडारी ने कहा कि बहस में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि न्यायालय को इस मामले में दखल देने का अधिकार नहीं है. उनका कहना है कि स्पीकर स्पीकर की ओर से अब तक अंतिम फैसला नहीं दिया गया है.

वहीं, इंडिया अगेंस्ट करप्शन की ओर से इस मामले में पक्षकार बने पूनम चंद भंडारी ने कहा कि वह भी मंगलवार को इस मामले में अपना पक्ष रखेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details