जयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक के बीच सोमवार को हर किसी की नजर राजस्थान हाईकोर्ट पर रही. हाईकोर्ट में अभिषेक मनु सिंघवी ने स्पीकर सीपी जोशी की ओर से तो वहीं हरीश साल्वे ने सचिन पायलट की ओर से अपनी बात रखी. सोमवार की सुनवाई के बाद अब सुनवाई को मंगलवार तक के लिए टाल दिया गया है.
याचिका पर मंगलवार सुबह 10:30 बजे से सुनवाई शुरू होगी, जिसमें शुरुआत सचिन पायलट कैंप के एडवोकेट मुकुल रोहतगी करेंगे. इस मामले पर बोलते हुए एडवोकेट प्रतीक कासलीवाल ने कहा कि बहस मंगलवार को पूरी हो जाएगी. उसके बाद कोर्ट जजमेंट में कितना समय लगाता है वह कोर्ट पर निर्भर करता है.