राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: स्कूल फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होगी सुनवाई, जानें पूरा मामला - संयुक्त अभिभावक संघ ने कैविएट फाइल की है

कोरोना काल में स्कूल फीस का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. बता दें कि अब इस मामले में 18 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नम्बर 5 की दैनिक वाद सूची में यह मामला 13 नंबर पर सूचीबद्ध है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
स्कूल फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होगी सुनवाई

By

Published : Jan 17, 2021, 2:51 PM IST

जयपुर. कोरोना काल में फीस वसूली का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. वहीं अब इस मामले में 18 जनवरी को सुनवाई होगी. कोर्ट नम्बर 5 की दैनिक वाद सूची में यह मामला 13 नम्बर पर सूचीबद्ध है. वहीं संयुक्त अभिभावक संघ के लीगल सेल अध्यक्ष अधिवक्ता अमित छंगाणी सुप्रीम कोर्ट में होने वाली इस सुनवाई में शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार, कोरोना काल में स्कूल फीस वसूली के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने 18 दिसंबर 2020 को अपना फैसला सुनाया था. जिसके बाद इस फैसले को सवाई मानसिंह स्कूल की मैनेजिंग कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

पढ़ें:जालोर में बस हादसे को लेकर पीएम मोदी और सीएम गहलोत ने जताया दुख

इसके साथ ही इस पर संयुक्त अभिभावक संघ ने कैविएट फाइल की है. वहीं अब इस मामले में 18 जनवरी को सुनवाई होगी. बता दें कि इस सुनवाई में संयुक्त अभिभावक संघ की लीगल सेल के अध्यक्ष अमित छंगाणी शामिल होंगे. वहीं संयुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नम्बर 5 में 18 जनवरी को सुनवाई होनी है. यह मामला सुप्रीम कोर्ट की दैनिक वाद सूची में 13 नम्बर पर सूचीबद्ध है.

यह भी पढे़ं:कोटा: महिला कांग्रेस नेता ने खाया जहर, आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर इन लोगों पर लगाए प्रताड़ित करने का आरोप

बता दें कि कोरोना काल में स्कूल फीस के मुद्दे को लेकर निजी स्कूलों और अभिभावकों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. वहीं इस मुद्दे को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ की ओर से शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन और क्रमिक अनशन भी किया गया था. वहीं 18 दिसंबर 2020 को राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले और राज्य सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी के आश्वासन पर संघ ने धरना खत्म किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details