जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने खान आवंटन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व आईएएस अशोक सिंघवी की जमानत अर्जी पर सुनवाई 29 जून तक टाल दी है. अवकाशकालीन न्यायाधीश नरेंद्र सिंह की एकलपीठ ने यह आदेश अशोक सिंघवी की ओर से दायर जमानत अर्जी पर दिए. अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि प्रकरण को वीसी के जरिए सुनवाई कर तय नहीं किया जा सकता है.
जमानत अर्जी में कहा गया कि प्रकरण में 5 आरोपियों को पूर्व में जमानत का लाभ दिया जा चुका है. ऐसे में याचिकाकर्ता को भी जमानत पर रिहा किया जाए. जिसका विरोध करते हुए ईडी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजदीपक रस्तोगी ने कहा कि जिन आरोपियों को पूर्व में जमानत दी गई थी, वे कई दिनों तक न्यायिक अभिरक्षा में रहे थे. जबकि याचिकाकर्ता सिंघवी ने गत 1 जून को ही ईडी मामलों की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण किया है.