जयपुर. बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के मामले में 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट और राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट जहां मदन दिलावर की विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई करेगा तो वहीं हाईकोर्ट की एकलपीठ मदन दिलावर और बसपा की ओर से पेश याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. मंगलवार को एकलपीठ में सुनवाई अधूरी रह गई थी.
विधायक मदन दिलावर और बसपा ने याचिका में स्पीकर के 18 सितंबर, 2019 के बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के आदेश पर रोक लगाने और बसपा से कांग्रेस में गए सभी 6 विधायकों को विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में मतदान से रोकने का आग्रह किया है. मदन दिलावर की ओर से सुप्रीम कोर्ट में भी यही प्रार्थना की गई है.