राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BSP विधायकों के दल-बदल मामले में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में सुनवाई आज

बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के मामले में 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट और राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट जहां मदन दिलावर की विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई करेगा तो वहीं हाईकोर्ट की एकलपीठ मदन दिलावर और बसपा की ओर से पेश याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.

Hearing in case of BSP MLAs,  Jaipur News
सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में सुनवाई कल

By

Published : Aug 12, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 6:25 AM IST

जयपुर. बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के मामले में 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट और राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट जहां मदन दिलावर की विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई करेगा तो वहीं हाईकोर्ट की एकलपीठ मदन दिलावर और बसपा की ओर से पेश याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. मंगलवार को एकलपीठ में सुनवाई अधूरी रह गई थी.

विधायक मदन दिलावर और बसपा ने याचिका में स्पीकर के 18 सितंबर, 2019 के बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के आदेश पर रोक लगाने और बसपा से कांग्रेस में गए सभी 6 विधायकों को विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में मतदान से रोकने का आग्रह किया है. मदन दिलावर की ओर से सुप्रीम कोर्ट में भी यही प्रार्थना की गई है.

पढ़ें-जैलसमेर से लौटे विधायकों के बदले सुर, कहा- बगावत करने वाले विधायकों को लेकर आलाकमान का फैसला सर्वमान्य

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई की स्थिति का विवरण मांगते हुए सुनवाई गुरुवार तक टाल दी थी. जबकि हाईकोर्ट की एकलपीठ में मदन दिलावर और बसपा पार्टी की याचिकाओं पर बहस अधूरी रही थी. हालांकि, इस दौरान एकलपीठ ने कांग्रेस पार्टी को मामले में पक्षकार बनाने की अर्जी को मंजूर कर लिया था.

Last Updated : Aug 13, 2020, 6:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details