राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हेरिटेज नगर निगम बोर्ड की साधारण सभा की बैठक नहीं बुलाने पर कोर्ट ने मांगा जवाब - Hearing of Nagar Nigam general meeting case in court

हेरिटेज नगर निगम की बोर्ड के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने सुनवाई (Heritage Nagar Nigam general meeting case in court) की. वार्ड 22 के पार्षद विमल अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई में कोर्ट ने मुख स्वायत्त शासन सचिव, डीएलबी, निगम आयुक्त और हेरिटेज निगम के महापौर को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है.

Hearing of Nagar Nigam general meeting case in court
हेरिटेज नगर निगम बोर्ड की साधारण सभा की बैठक नहीं बुलाने पर कोर्ट ने मांगा जवाब

By

Published : May 5, 2022, 4:36 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाइकोर्ट ने नगर निगम हेरिटेज के बोर्ड की साधारण सभा की बैठक नहीं बुलाने पर प्रमुख स्वायत्त शासन सचिव, डीएलबी, निगम आयुक्त और हेरिटेज निगम के महापौर को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है. जस्टिस महेंद्र गोयल ने यह आदेश वार्ड 22 के पार्षद विमल अग्रवाल की याचिका पर (Hearing of Nagar Nigam general meeting case in court) दिए.

याचिका में अधिवक्ता उमेश शर्मा और अधिवक्ता भारत शर्मा ने अदालत को बताया कि हेरिटेज नगर निगम के बोर्ड का गठन करीब 15 माह पहले हुआ था. उस समय बजट पारित कराने के लिए बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी. इसके बाद आज तक कोई बैठक आहूत नहीं की गई. जिसके चलते ना तो कमेटियां गठित हो पा रही हैं और ना ही वार्डों में काम सुचारू हो रहे हैं. याचिका में कहा गया है कि राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा 51(1) में प्रावधान है कि कैलेंडर वर्ष में बोर्ड की छह बैठक बुलाई जानी चाहिए.

पढ़ें:हेरिटेज निगम की बोर्ड बैठक पर सुनवाई से पहले ही बैठक की तारीख और समितियों की घोषणा होने को लेकर अटकलें तेज

इसके अलावा धारा 52(2) के तहत यदि एक तिहाई सदस्य बैठक बुलाने के लिए लिखित प्रस्ताव देते हैं तो महापौर को सात दिन में बैठक बुलानी होगी. वहीं यदि बोर्ड सदस्य यह प्रस्ताव निगम आयुक्त को देंगे तो आयुक्त को दस दिन में बोर्ड की बैठक बुलाना जरूरी है. याचिका में कहा गया की बोर्ड सदस्यों ने गत 28 मार्च को महापौर और 6 अप्रैल को आयुक्त को लिखित प्रस्ताव दिया था, लेकिन अब तक बोर्ड की बैठक नहीं बुलाई गई. याचिका में गुहार की गई है कि बोर्ड की तत्काल बैठक बुलाई जाए और भविष्य में तय शेड्यूल से बैठक आहूत करने के निर्देश दिए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details