जयपुर.कोरोना काल में निजी स्कूलों के फीस वसूली मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई अब इस मामले में अगली सुवाई 1 फरवरी को होगी. बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में फीस एक्ट 2016 का भी एक मामला पेंडिंग है अब उस मामले के साथ ही कोरोना काल में निजी स्कूलों के फीस वसूली के मामले की सुनवाई होगी.
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नम्बर 4 की दैनिक वाद सूची में 19, 19.1 और 19.2 नम्बर पर यह मामला सूचीबद्ध था. सर्वोच्च न्यायालय में जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस कृष्णा मुरारी की खंडपीठ ने सामवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 1 फरवरी तक सुनवाई टाल दी है.