राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सचिन पायलट गुट की याचिका पर आज फिर होगी सुनवाई...राजस्थान हाई कोर्ट सुना सकता है फैसला

राजस्थान होईकोर्ट में सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को नोटिस जारी करने के खिलाफ दायर याचिका पर आज फिर सुनवाई होगी. यह सुनवाई सुबह 10 बजे मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती और न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ करेगी.

jaipur news, Sachin Pilot petition, Hearing in Rajasthan Highcourt
सचिन पायलट गुट की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई

By

Published : Jul 20, 2020, 7:48 AM IST

जयपुर. राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी की ओर से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को नोटिस जारी करने के खिलाफ दायर याचिका पर सोमवार को फिर सुनवाई होगी. राजस्थान हाईकोर्ट में सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती के साथ न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता खंडपीठ में शामिल रहेंगे.

सचिन पायलट गुट की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई

बता दें कि गुरुवार-शुक्रवार तक पायलट गुट की ओर से अधिवक्ता हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी अपनी बहस पूरी कर चुके है. वहीं सोमवार को स्पीकर के वकील अभिषेक मनु सिंघवी बहस की शुरुआत करेंगे. साथ ही अदालती आदेश की पालना में पक्षकार बनाए गए मुख्य सचेतक महेश जोशी हाईकोर्ट में अपना जवाब पेश कर चुके हैं, जिसे सोमवार को रिकॉर्ड पर दिया जाएगा. जवाब में जोशी ने याचिका को प्रिमेच्योर बताते हुए खारिज करने की गुहार की है.

यह भी पढ़ेंःविधायक भंवरलाल की सूचना पर हरियाणा के मानेसर में पहुंची SOG की टीम

ऐसे में सोमवार को स्पीकर की ओर से बहस खत्म होने के बाद महेश जोशी की ओर से भी मामले में पक्ष रखा जाएगा. सचिन पायलट और अन्य की ओर से दायर याचिका में जहां अभिव्यक्ति की आजादी बताते हुए मुख्यमंत्री के प्रभाव में नोटिस जारी करने की बात कही गई है, वहीं स्पीकर की ओर दलील दी गई है कि अब तक मामले में सिर्फ सचिन पायलट सहित अन्य विधायकों को नोटिस ही जारी किए गए हैं. स्पीकर की ओर से उन्हें अयोग्य घोषित नहीं किया गया है. ऐसे में याचिका प्रिमेच्योर होने के कारण खारिज की जाएं.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस से बागी हुए विधायक हमारे परिवार का हिस्सा हैं, परिवार की बात को बैठकर सुलझा लेंगे- सुरजेवाला

बता दें कि, बीते शुक्रवार को मामले में बहस अधूरी हो जाने के चलते स्पीकर की ओर से विधायकों को दिए गए नोटिस पर की जाने वाली कार्रवाई को 21 जुलाई की शाम 5.30 बजे तक स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में राजस्थान हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की सहमति से मामले की सुनवाई 20 जुलाई को सुबह 10 बजे रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details