जयपुर. यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों को सुरक्षित भारत लाने को लेकर (Rajasthani Students Trapped in Ukraine) गुरुवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के एएसजी आरडी रस्तोगी ने कहा कि यूक्रेन से छात्रों सहित अन्य नागरिकों को सुरक्षित देश वापसी के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. केन्द्र सरकार द्वारा ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन सहित उसके अन्य पड़ोसी देशों राेमानिया व पोलैंड के जरिए 6400 छात्रों व नागरिकों को वापस भारत लाया जा चुका है.
केन्द्र सरकार इस मुद्दे को लेकर बेहद गंभीर है और यूक्रेन में फंसे छात्रों व अन्य नागरिकों की सकुशल वापसी के लिए पूरे प्रयास कर रही है. वहीं, यूक्रेन में भारतीय दूतावास भी समय-समय इस संबंध में एडवायजरी जारी कर रहा है. इसके अलावा यदि कोई सुझाव होगा तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान राज्य सरकार के एजी एमएस सिंघवी भी अदालत में वीसी के जरिए मौजूद रहे.
एजी ने कहा कि वे भी इस मुद्दे पर एसीएस होम से चर्चा करेंगे और यूक्रेन में फंसे राजस्थान प्रदेश के छात्रों की जानकारी लेंगे. यह जानकारी एएसजी रस्तोगी को मुहैया करा दी जाएगी. वहीं, प्रार्थियों के अधिवक्ता सुदर्शन लड्ढा ने यूक्रेन के सूमी शहर में भारी गोलाबारी में फंसे एक हजार से अधिक भूखे-प्यासे राजस्थान व अन्य प्रदेशों के सभी भारतीय छात्रों की जानकारी अदालत को दी. जिस पर जस्टिस अशोक गौड़ ने सभी पक्षों की बहस सुनकर यूक्रेन में पढ़ रहे प्रदेश के छात्रों की जानकारी देने के लिए कहा है. वहीं, मामले की सुनवाई 5 मार्च को तय की.