राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

"निरोगी राजस्थान " से प्रदेश को बनाएंगे रोगमुक्तः गहलोत - निरोगी राजस्थान अभियान

जयपुर में अपने सरकार का 1 साल पूरा होने पर सीएम अशोक गहलोत प्रदेश की जनता को निरोगी राजस्थान अभियान का तोहफा देने जा रहे है. प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है.

Healthy Rajasthan campaign in Jaipur,  जयपुर में निरोगी राजस्थान अभियान,  जयपुर की खबर,  jaipur news
अशोक गहलोत प्रदेश की जनता को निरोगी राजस्थान अभियान का तोहफा देंगे

By

Published : Dec 16, 2019, 11:24 PM IST

जयपुर.सीएम अशोक गहलोत प्रदेश की जनता को निरोगी राजस्थान अभियान का तोहफा अपने सरकार का 1 साल पूरा होने पर देने जा रहे हैं. ऐसे में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हम निरोगी राजस्थान अभियान से प्रदेश को रोग मुक्त बनाएंगे.

अशोक गहलोत प्रदेश की जनता को निरोगी राजस्थान अभियान का तोहफा देंगे

प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का दायरा भी बढ़ाया गया है. ऐसे में इस योजना से लाखों मरीज इसका लाभ उठा रहे हैं. ऐसे में अशोक गहलोत ने कहा कि भले ही आज चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार काम कर रही है लेकिन हम चाहते हैं कि लोगों को निरोगी बनाया जाए ताकि कम से कम मरीज अस्पताल में पहुंचे. हमारी सरकार पहला सुख निरोगी काया जैसी मिसाल को कायम करना चाहती है.

पढ़ेंः मोदी पर गहलोत का हमला, कहा- भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की भाजपा कर रही तैयारी

इसी के चलते राज्य सरकार के 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेश वासियों को निरोगी राजस्थान अभियान का तोहफा दिया जाएगा. इस अभियान के चलते लोगों को बताया जाएगा कि किस तरह वे निरोगी रह सकते हैं. सरकार की ओर से यह अभियान प्रदेश के हर कोने तक पहुंचाया जाएगा और उसकी शुरुआत 18 दिसंबर से की जाएगी.



ABOUT THE AUTHOR

...view details