रायपुर:छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट मेकाहारा पहुंचे. सिंहदेव ने अंबेडकर अस्पताल में देश की प्रथम एक्सिमेर लेजर कोरोनरी एंजियोप्लास्टी का उद्घाटन किया. ये देश की पहली मशीन है, जो हृदय रोग के इलाज के लिए काम आती है. इससे हृदय से संबंधित मरीजों का इलाज किया जाएगा. मशीन किसी जादू से कम नहीं है. हार्ट ब्लॉकेज को भाप बनाकर उड़ा देती है.
पढ़ें: दूसरे चरण में 65 हजार पुलिसकर्मियों को लगेगा कोरोना का टीका
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि शुभारंभ तो एक तरीके से हो गया था. हमने आकर इसकी प्रक्रिया को देखा. बहुत गर्व की बात है. इस तरीके का पहला ऑपरेशन छत्तीसगढ़ के मेकाहारा में होगा. यह बहुत ही गर्व की बात है. मुंगेली की एक पेशेंट उम्र ज्यादा नहीं है. इस वजह से डॉक्टर ने बताया कि धमनिया थोड़ी सी खड़ी रहती है. इस वजह से उसका लेजर उपचार किया गया. लेजर से उसको गला देते हैं, जिससे वह दोबारा चालू हो जाती है. एक तरीके से तकनीक का जादू है.
पढ़ें-पेट्रोल पंप पर एलपीजी रिफिल कराने आए वाहन में लगी आग, चालक जिंदा जला, कई झुलसे