राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चिकित्सा मंत्री ने मौसमी बीमारियों की स्थिति का लिया जायजा, दिए निर्देश

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने मंगलवार को प्रदेशभर में मौसमी बीमारियों को लेकर स्थिति का जायजा वीसी के जरिए लिया. वीसी के जरिए मंत्री ने अधिकारियों को मौसमी बीमारियों की स्थिति, उनकी रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों और मरीजों के उपचार व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

Medical Minister reviewed the status of seasonal diseases, चिकित्सा मंत्री ने मौसमी बीमारियों की स्थिति का लिया जायजा, Health Minister on seasonal diseases, मौसमी बीमारियों पर चिकित्सा मंत्री का बयान

By

Published : Sep 24, 2019, 7:42 PM IST

जयपुर. प्रदेश के कुछ हिस्सों में इस बार बाढ़ के हालात बन गए. जिसके बाद मौसमी बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में स्थिति का जायजा लेने के लिए चिकित्सा मंत्री ने जिला स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मौसमी बीमारियों को लेकर फिलहाल हालात कंट्रोल में है, लेकिन फिर भी कुछ स्थानों पर मौसमी बीमारियों के केस सामने आए हैं. ऐसे में प्रदेश के चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई. साथ ही इन बीमारियों से किस तरह निपटा जाए, इसे लेकर निर्देश भी जारी किए गए हैं.

चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश में मौसमी बीमारियों को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

दरअसल, पिछले कुछ समय से स्वाइन फ्लू, मलेरिया और डेंगू के अलावा कांगो फीवर के मामले भी सामने आए थे. इस दौरान चिकित्सा मंत्री ने जिला चिकित्सा अधिकारियों से यह भी जानकारी ली कि हालात बिगड़ने पर अस्पतालों में किस तरह के संसाधन उपलब्ध हैं, ताकि समय रहते इन बीमारियों से निपटा जा सके.

यह भी पढ़ें : खींवसर उप चुनाव : भाजपा व आरएलपी में से एक ही पार्टी से होगा उम्मीदवार, जल्द होगा फैसला : सतीश पूनिया

स्वास्थ्य भवन में आयोजित हुई इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details