जयपुर. प्रदेश के कुछ हिस्सों में इस बार बाढ़ के हालात बन गए. जिसके बाद मौसमी बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में स्थिति का जायजा लेने के लिए चिकित्सा मंत्री ने जिला स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मौसमी बीमारियों को लेकर फिलहाल हालात कंट्रोल में है, लेकिन फिर भी कुछ स्थानों पर मौसमी बीमारियों के केस सामने आए हैं. ऐसे में प्रदेश के चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई. साथ ही इन बीमारियों से किस तरह निपटा जाए, इसे लेकर निर्देश भी जारी किए गए हैं.
दरअसल, पिछले कुछ समय से स्वाइन फ्लू, मलेरिया और डेंगू के अलावा कांगो फीवर के मामले भी सामने आए थे. इस दौरान चिकित्सा मंत्री ने जिला चिकित्सा अधिकारियों से यह भी जानकारी ली कि हालात बिगड़ने पर अस्पतालों में किस तरह के संसाधन उपलब्ध हैं, ताकि समय रहते इन बीमारियों से निपटा जा सके.