जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि बीते कुछ समय से BJP अलग-अलग राज्यों में सरकार गिराने का काम कर रही है. जिससे लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है. शर्मा ने कहा कि अगर हमें लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ा तो हम इसके लिए तैयार हैं.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को नर्सिंग काउंसिल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सदन बुलाने का अधिकार मंत्री परिषद को होता है. अगर मंत्री परिषद सदन आहूत करना चाहता है और इस बारे में राज्यपाल को सदन आहूत कराने के लिए कहा जाता है तो बिना विलंब सदन की कार्यवाही शुरू होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें.31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाए जाने का आग्रह...राज भवन पहुंची पत्रावली