राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हम संघर्ष करेंगे, देश में लोकतंत्र बचाने की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी: मंत्री रघु शर्मा - rajasthan news

राजस्थान में सियासी संकट के बीच विधानसभा सत्र बुलाने पर घमासान मचा हुआ है. इसको लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सदन बुलाने का अधिकार मंत्री परिषद को होता है तो बिना विलंब सदन की कार्यवाही शुरू होनी चाहिए.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
चिकित्सा मंत्री ने बीजेपी को घेरा

By

Published : Jul 26, 2020, 4:38 PM IST

जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि बीते कुछ समय से BJP अलग-अलग राज्यों में सरकार गिराने का काम कर रही है. जिससे लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है. शर्मा ने कहा कि अगर हमें लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ा तो हम इसके लिए तैयार हैं.

चिकित्सा मंत्री ने बीजेपी को घेरा

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को नर्सिंग काउंसिल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सदन बुलाने का अधिकार मंत्री परिषद को होता है. अगर मंत्री परिषद सदन आहूत करना चाहता है और इस बारे में राज्यपाल को सदन आहूत कराने के लिए कहा जाता है तो बिना विलंब सदन की कार्यवाही शुरू होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें.31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाए जाने का आग्रह...राज भवन पहुंची पत्रावली

उन्होंने कहा कि इस दौरान सदन में इन बिजनेस पर चर्चा होगी. इसके लिए एक बिजनेस एडवाइजरी कमेटी बनी हुई है. कोरोना के चलते इस समय प्रदेश की इकोनॉमी के हालात काफी बिगड़ रहे हैं और सरकार सदन में आकर इन पर चर्चा करना चाहती है.

लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष करेंगे

रघु शर्मा ने कहा कि BJP अलग-अलग राज्यों में सरकार गिराने का काम कर रही है. ऐसे में लोकतंत्र खतरे में पड़ने लगा है. अब बीजेपी राजस्थान में सरकार गिराना चाहती है. इस लोकतंत्र को बचाने के लिए अगर हमें संघर्ष करना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे. मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार CBI, इनकम टैक्स और ED के माध्यम से अपने विरोधियों को टारगेट कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details