राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डॉक्टरों के प्रदर्शन से चिकित्सा मंत्री खफा, बोले- अफवाहों के आधार पर विरोध गलत - रघु शर्मा का बयान

चिकित्सक शिक्षकों की आयु बढ़ाने की चल रही चर्चाओं को प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सिरे से खारिज कर दिया है. मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि आयु सीमा बढ़ाने को लेकर ऐसी कोई चर्चा नहीं की गई है. यह किसी व्यक्ति द्वारा फैलाई गई मात्र एक अफवाह है. जिससे चिकित्सक शिक्षकों को बचना चाहिए.

health minister raghu sharma,  raghu sharma
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

By

Published : Mar 4, 2021, 1:07 AM IST

जयपुर. चिकित्सक शिक्षकों की आयु बढ़ाने की चल रही चर्चाओं को प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सिरे से खारिज कर दिया है. मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि आयु सीमा बढ़ाने को लेकर ऐसी कोई चर्चा नहीं की गई है. यह किसी व्यक्ति द्वारा फैलाई गई मात्र एक अफवाह है. जिससे चिकित्सक शिक्षकों को बचना चाहिए.

पढ़ें:कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- अंधे पीसे, कुत्ते खाये जैसी हालत

दरअसल एमएसएम चिकित्सक शिक्षक और रेजिडेंट डॉक्टर्स सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष से ओर बढ़ाने की चर्चा के चलते विरोध में उतर आए. जबकि चिकित्सा महकमे से ऐसे की आर्डर के बारे में कोई पुख़्ता सूचना भी नहीं थी. ऐसे में चिकित्सकों के बिना पुरी जानकारी के प्रदर्शन करने से चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी खफा नजर आए और कहा कि, ये किसी शरारती तत्व की करतूत है.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि, आयु सीमा बढ़ाने को लेकर ऐसी कोई चर्चा नहीं की गई है और ना ही आयु सीमा बढ़ाने को लेकर विभाग द्वारा कोई विचार किया गया है. क्योंकि हमारे पास पर्याप्त डॉक्टरों की टीम है, ऐसे में आयु सीमा बढ़ाने को लेकर अफवाह फैलाना गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details