जयपुर. राजस्थान में कोरोना केसों में लगातार बढ़ोतरी के साथ ही ऑक्सीजन की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच कई बार ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर तकरार हो चुकी है. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि राजस्थान में पूर्वी राज्यों से भी ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है लेकिन उसे पहुंचने में काफी वक्त लग रहा है तो ऐसे में किसी भी वक्त अनहोनी हो सकती है.
पढ़ें: कोरोना प्रबंधन समीक्षा बैठक में सीएम गहलोत ने दिए निर्देश, गांवों में हेल्थ मशीनरी करें मजबूत
मंत्री रघु शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान को अलग-अलग स्थानों से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. लेकिन करीब 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पूर्वी राज्यों से भेजा जा रहा है और राजस्थान तक इस ऑक्सीजन को पहुंचने में 15 से 20 दिन लग जाते हैं. ऐसे में लगातार ऑक्सीजन की समस्या प्रदेश में बनी हुई है. यही नहीं इन क्षेत्रों से ऑक्सीजन लाने के लिए अतिरिक्त टैंकर की भी आवश्यकता होती है. लेकिन बावजूद इसके केंद्र राज्य से आपसी समन्वय नहीं बैठा पा रहा.