जयपुर. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) का फीडबैक गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी है. गुरुवार को फीडबैक देने का सबसे पहला नंबर स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) का आया, जिन्होंने इन खबरों को सिरे से नकार दिया कि फीडबैक कार्यक्रम में विधायक-मंत्रियों की शिकायत कर रहे हैं.
पढ़ें- माकन की निर्दलीय विधायकों से रायशुमारी पर कांग्रेस में विरोध के स्वर, कई नेताओं का छलका दर्द
रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने कहा कि जो दिखता है वह होता नहीं और जो होता है वह दिखता नहीं. अखबारों मैं जो कुछ छप रहा है उसका सच्चाई से कोई सरोकार नहीं है. रघु शर्मा ने कहा कि यह फीडबैक कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए लिया जा रहा है, लेकिन जो अखबारों में सुर्खियां आ रही है ऐसा कुछ नहीं हुआ है. अगर अखबारों की सुर्खियों को देखकर कोई राजी होना चाहे तो वह खुश रहे.
शर्मा ने कहा कि जो मंत्रियों की शिकायत की बात कही जा रही है ऐसी कोई बात फीडबैक (Feedback) कार्यक्रम में अजय माकन (Ajay Maken) पूछ ही नहीं रहे. जब अजय माकन ऐसी बात पूछ नहीं रहे तो शिकायत किस बात की होगी. उन्होंने कहा कि शिकायत होगी भी किस काम की. जब मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग ने कोरोना के समय बेहतरीन काम किया है.
पढ़ें- कैसे बने दोबारा सरकार, चल रहा विचारः फीडबैक में विधायकों ने माकन से की मंत्रियों की शिकायत
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2023 में होने वाले चुनाव में कैसे कांग्रेस की सरकार दोबारा बने, इसे लेकर मैं भी सुझाव देकर आया हूं. उन्होंने दावे के साथ कहा कि यह सरकार रिपीट होगी. उन्होंने कहा कि सरकार रिपीट होने का कारण साफ है कि जो वादे कर कांग्रेस (Congress) सत्ता में आई है उन वादों में से 64 फीसदी वादे पूरे हो गए हैं और 92 फीसदी पर काम चल रहा है.