राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

National Voluntary Blood Donotion Day : रघु शर्मा की अपील- ब्लड करें डोनेट, इससे बच सकती है 4 लोगों की जिंदगी - रघु शर्मा ने की बल्ड डोनेट करने की अपील

जयपुर में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर ब्लड डोनर को सम्मानित किया गया. इस मौके पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Minister Raghu Sharma) ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की.

National Voluntary Blood Donor Day, Raghu Sharma
रघु शर्मा ने की बल्ड डोनेट करने की अपील

By

Published : Oct 1, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 5:33 PM IST

जयपुर.राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर शुक्रवार को जयपुर के ओटीए सभागार में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां रक्तदान करने वाले लोगों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल ने किया.

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि पिछले साल प्रदेश में अलग-अलग जिलों में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से तकरीबन सात लाख यूनिट से अधिक ब्लड एकत्रित किया गया.

रघु शर्मा ने की बल्ड डोनेट करने की अपील

इस साल अब तक 3000 से अधिक ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से चार लाख यूनिट ब्लड एकत्रित किया जा चुका है. मंत्री ने कहा कि आज भी रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. रक्तदान करके 4 लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें.बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय पर कोर्ट के निर्णय का भाजपा को इंतजार, पूनिया ने कहा- गहलोत सरकार हॉर्स ट्रेडिंग नहीं एलीफेंट ट्रेडिंग करती है

इस मौके पर चिकित्सा मंत्री ने यह भी कहा कि जब वे यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे, तब 7 साल तक अधिकतम ब्लड डोनेशन की ट्रॉफी यूथ कांग्रेस को मिलती रही. ऐसे में आमजन से अपील करते हुए मंत्री ने कहा कि वे अधिक से अधिक रक्तदान करें. जिससे कैंसर और थैलेसीमिया रोग से पीड़ित मरीजों को रक्त उपलब्ध हो सके.

इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे 54 साल के रविंद्र पाल ने बताया कि अपने जीवन में उन्होंने 93 बार ब्लड डोनेट किया है और एकदम स्वस्थ जीवन बिता रहे हैं. वहीं 59 साल के रामचंद्र मीणा का भी कहना है कि वे तकरीबन 83 बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं.

Last Updated : Oct 1, 2021, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details