जयपुर.राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर शुक्रवार को जयपुर के ओटीए सभागार में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां रक्तदान करने वाले लोगों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल ने किया.
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि पिछले साल प्रदेश में अलग-अलग जिलों में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से तकरीबन सात लाख यूनिट से अधिक ब्लड एकत्रित किया गया.
इस साल अब तक 3000 से अधिक ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से चार लाख यूनिट ब्लड एकत्रित किया जा चुका है. मंत्री ने कहा कि आज भी रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. रक्तदान करके 4 लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है.