जयपुर. मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल के बाद चिकित्सा महकमे की जिम्मेदारी परसादी लाल मीणा (Health Minister Parsadi Lal Meena) को दी गई है. इस मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में परसादी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विजन निरोगी राजस्थान (Healthy rajasthan) है और इसे धरातल पर उतारना मेरा पहला मकसद होगा.
चिकित्सा महकमे (Medical Department) की जिम्मेदारी मिलने के बाद परसादी लाल मीणा के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. इस दौरान परसादी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निरोगी राजस्थान की बात कही थी. प्रदेश की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना और इस निरोगी राजस्थान के सपने को धरातल पर लाना पहला मकसद होगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) गहलोत सरकार की ओर से शुरू की गई है. इस बीमा योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे इसे लेकर भी प्रमुखता से काम किया जाएगा.