जयपुर. प्रदेश में आने वाले 2 महीने त्योहारी सीजन के हैं. ऐसे में प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने चिकित्सा विभाग को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. चिकित्सा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को खाद्यान्न वस्तुओं दूध और दूध से बने पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से नमूने लेकर जांच करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रदेश भर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान संचालित करने के भी निर्देश दिए.
रघु शर्मा ने निर्देश दिए कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान संचालित कर दूध और दूध से बने उत्पाद जैसे पनीर, बटर, घी, मावा और मिठाइयां आदि के नमूने लेकर उनकी जांच करवाई जाए. उन्होंने कहा कि नमूनों में मिलावट पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. संभागीय स्तर पर उपलब्ध फूड टेस्टिंग लेबोरेट्री का भी इस अभियान में समुचित उपयोग किया जाएगा.