राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में मदद के लिए 'कोविड हेल्थ कन्सलटेन्ट' और 'कोविड स्वास्थ्य सहायक' लगेंगे: रघु शर्मा - राजस्थान समाचार

कोरोना संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए किए जा रहे उपायों को गति देने के लिए जिला स्तर पर 'कोविड हेल्थ कन्सलटेन्टट और टकोविड स्वास्थ्य सहायकट लगाए जाएंगे. इनके चयन के लिए जिला स्तर पर ही कमेटी बनेगी, जो 31 जुलाई तक उनका चयन करेगी.

चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा, Rajasthan News
चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा

By

Published : May 19, 2021, 6:00 PM IST

जयपुर. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश में कोविड के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने, संक्रमित मरीजों को समुचित उपचार देने, उन्हें चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने, मृत्यु दर को न्यूनतम किए जाने के लिए घर-घर सर्वे और दवाई वितरण के कार्य को गति देने के लिए जिला स्तर पर 'कोविड हेल्थ कन्सलटेन्ट' और 'कोविड स्वास्थ्य सहायकों' का 31 जुलाई 2021 तक नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से चयन या मनोनयन करने के निर्देश दिए हैं. इनका चयन उसी तरह से होगा जैसे नागरिक सुरक्षा विभाग जिला स्तर पर स्वयंसेवकों का चयन करता है.

चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश में 1 हजार कोविड हेल्थ कन्सलटेन्ट नियोजित किए जाएंगे. इसके लिए लिए न्यूनतम योग्यता एमबीबीएस और राजस्थान मेडिकल काउन्सिल में पंजीकृत होनी चाहिए. कोविड स्वास्थ्य सहायक के लिए न्यूनतम योग्यता नर्स ग्रेड द्वितीय या जीएनएम और आरएनसी में पंजीकृत होना आवश्यक है. कोविड हेल्थ कन्सलटेन्ट को मासिक मानदेय 39300 रुपए और कोविड स्वास्थ्य सहायक को मासिक मानदेय 7900 रुपए प्रतिमाह मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः'मैं पीएम मोदी से अनुरोध करूंगा कि अपनी आंखों का पर्दा हटाकर लाशों के ढेर को देखें और राजधर्म का पालन करें'

अखिल अरोड़ा ने बताया कि कोविड हेल्थ कन्सलटेन्ट की सेवाएं कोविड कन्सलटेन्ट सेंटर और घर-घर सर्वे कार्य को गति देने और पर्यवेक्षण के लिए ली जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक, पीएचसी पर 2 और सीएचसी पर 3 कोविड स्वास्थ्य सहायकों को नियोजित किया जाएगा. शहरी क्षेत्रों के लिए प्रति वार्ड दो कोविड स्वास्थ्य सहायकों का नियोजन जिला चिकित्सालय, कोविड केयर सेंटर, ऑक्सीजन मॉनीटर और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोविड स्वास्थ्य सहायकों का नियोजन संबंधित सीएचसी या पीएचसी और ग्राम पंचायतों में और जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति की गंभीरता के आधार पर किया जाएगा.

प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि कोविड हेल्थ कन्सलटेन्ट और कोविड स्वास्थ्य सहायक के नियोजन के लिए प्रत्येक जिला, ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी. इनके नियोजन के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें जिला कलक्टर या जिला कलक्टर की ओर से नामित अतिरिक्त जिला कलेक्टर अध्यक्ष होंगे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य सचिव और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) सदस्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details