राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश भर में खोली जाएंगी जनता क्लीनिक : डॉ. रघु शर्मा - खोली जाएंगी जनता क्लीनिक

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में कोविड का प्रभाव कम होते ही प्रदेश भर में जनता क्लिनिक खोली जाएंगी ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.

janta clinic will be open soon, जयपुर की खबर
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा का बयान

By

Published : Feb 11, 2021, 11:08 PM IST

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरुवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में कोविड का प्रभाव कम होते ही प्रदेश भर में जनता क्लिनिक खोली जाएंगी ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके. डॉ. शर्मा प्रश्नकाल में विधायकों की ओर से इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे.

उन्होंने बताया कि 2019-20 की बजट घोषणा के बाद 5 महीने में ही 12 जनता क्लिनिक शुरू कर दी गईं थीं. घोषणा के तहत दानदाताओं तथा समाजसेवियों द्वारा उपलब्ध करवाए गए भवनों में इनका संचालन किया जायेगा तथा सीएसआर फंड द्वारा ही इनके संचालन का खर्चा वहन किया जायेगा. जनता क्लिनिक में चिकित्सक विभाग द्वारा तथा नर्सिंग स्टाफ एनएचएम द्वारा उपलब्ध कराये जाएंगे.

पढ़ें:अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने की NH पर फ्लाईओवर निर्माण की मांग...जानिये और क्या कहा

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को उनके निवास स्थान के नजदीक ही तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनता क्लिनिक की योजना लाई गई है. इसमें निःशुल्क दवा योजना के तहत दवा उपलब्ध करवाई जाती है. प्रदेश भर से कुल 172 तथा जयपुर शहर से 50 जनता क्लिनिक खोलने की मांग आई है. उन्होंने बताया कि सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में तीन जनता क्लिनिक खोले गए हैं. इससे पहले विधायक अशोक लाहोटी के मूल प्रश्न के जवाब में शर्मा ने बताया कि दिसम्बर 2020 तक जयपुर जिले में 12 जनता क्लिनिक प्रारम्भ किये गये हैं.

उन्होंने बताया कि कोविड वैश्विक महामारी के कारण अन्य जिलों में जनता क्लिनिक नहीं खोली जा सकी हैं. उन्होंने जयपुर शहर में खोले गए जनता क्लिनिकों की सूची सदन के पटल पर रखी. उन्होंने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2019-20 में जयपुर शहर में निश्चित संख्या में जनता क्लिनिक खोलने की घोषणा नहीं की गयी थी. जनता क्लिनिक पर वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में किये गये व्यय का विवरण भी उन्होंने सदन के पटल पर रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details