राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चिकित्सा मंत्री ने किया आबूरोड और धोरीमन्ना में NICU का लोकार्पण - Rajasthan News

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शुक्रवार को अपने आवास से आबूरोड और धोरीमन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया. इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि राज्य में कुल 59 एनआईसीयू संचालित हैं और अब इनकी संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है. सभी एनआईसीयू में रेडिएंट वार्मर सीपीएपी मशीन, फोटो थेरेपी मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर सिरिंज, इन्फ्यूजन पंप और अन्य चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, Rajasthan News
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा

By

Published : Mar 5, 2021, 5:37 PM IST

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शुक्रवार को अपने आवास से आबूरोड और धोरीमन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया. ऐसे में प्रदेश में न्यू बोर्न केयर यूनिट यानी एनआईसीयू की संख्या 59 से बढ़कर 61 हो गई है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा

इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि राज्य में कुल 59 एनआईसीयू संचालित हैं और अब इनकी संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है. सभी एनआईसीयू में रेडिएंट वार्मर सीपीएपी मशीन, फोटो थेरेपी मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर सिरिंज, इन्फ्यूजन पंप और अन्य चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं.

यह भी पढ़ेंःसदन में उठा सवाई चक भूमि पर पट्टे काटने का मामला, राजस्व मंत्री ने दिया यह जवाब

मंत्री ने बताया कि इन इकाइयों में नवजात शिशु के विभिन्न बीमारियों जैसे सांस में समस्या, संक्रमण, पीलिया, कम वजन के बच्चे हाइपोथर्मिया के उपचार के साथ साथ समय पूर्व जन्मे शिशु का उपचार किया जाएगा. इस मौके पर मंत्री रघु शर्मा ने यह भी कहा कि राज्य में शिशु मृत्यु दर में कमी देखने को मिली है और इस समय सरकार का पूरा ध्यान मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है. मंत्री ने यह भी कहा कि हाल ही में सरकार की ओर से कोटा में 32 करोड़ की लागत से नियो नेटल आईसीयू का निर्माण भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details