जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को समीक्षा बैठक में आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण के शुभारंभ की तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को प्रदेश के 1 करोड़ 10 लाख परिवारों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से राज्य सरकार का यह एक बड़ा कदम होगा.
पढ़ें :Rajasthan Bird Flu Update: 245 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 5540...
बीमा पैकेज में कोविड-19 और हीमोडायलिसिस का उपचार शामिल करने को मंजूरी दी गई है. इस संबंध में वित्त विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन भी किया गया है. इन दो बीमारियों के मरीजों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिवर्ष लगभग 41 करोड़ रुपये अतिरिक्त वहन करेगी.