जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 18231 संक्रमण के मामले सामने आये. वही 164 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई. अब तक कुल 5346 मरीजों की मौत हो चुकी है. कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7,20,799 पहुंच गया है. सबसे अधिक संक्रमित मामले और मौतें जयपुर में दर्ज हुई हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,99,147 पहुंच गई है. राहत भरी खबर यह रही कि आज 16930 मरीज रिकवर्ड हुए हैं.
इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं.
कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.